आज से अभ्यास मैच की शुरुआत करेगी श्रीलंकाई टीम
आज से अभ्यास मैच की शुरुआत करेगी श्रीलंकाई टीम
Share:

भारत में पहला टेस्ट मैच जीतने की उम्मीदों से आज श्रीलंकन टीम मैदान पर 2 दिवसीय अभ्यास मैच की शुरुआत करेगी. ये अभ्यास मैच बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ होगा.साल 2009 के बाद श्रीलंका अब भारत में पहला टेस्ट मैच खेलेगा. आपको बता दे श्रीलंका का रिकॉर्ड भारतीय सरजमीं पर बहुत ही ख़राब रहा है. अब तक श्रीलंका ने भारत में 17 टेस्ट मैच खेले है जिनमे से उसे 10 मैच में सीधी हार मिली है और बाकि 7 मैच ड्रा थे. श्रीलंकन टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल के लिए ये टेस्ट मैच बहुत ही बड़ी चुनौती हो सकती है. वैसे चांदीमल भी पहले बार भारतीय सरजमीं पर पहले टेस्ट मैच खेलेंगे.

इस बार चांदीमल एंजेलो मैथ्यूज और रंगना हेराथ का फायदा उठाने की कोशिश भी कर सकते है जो सात साल पहले 0-2 से टेस्ट श्रृंखला हारने वाली टीम का हिस्सा थे. अपनी सरजमीं पर भारत के हाथों तीनों प्रारूप में 0-9 से करारी शिकस्त झेलने वाली श्रीलंका की टीम उसके लगभग दो महीने के बाद यहां पहुंची है लेकिन इस बीच उसने पिछले महीने पाकिस्तान को यूएई में 2-0 से हराया जिससे निश्चित तौर पर उसका मनोबल बढ़ा होगा. श्रीलंका की टीम इस दौरे में 3 टेस्ट, 3 वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. दौरे का समापन 24 दिसंबर को मुंबई में होगा.

वैसे अब तो चांदीमल और पूरी श्रीलंकन टीम को ही तीसरी श्रेणी के बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अच्छी पारी की शुरुआत की उम्मीदे होंगी. इस मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की संजू सैमसन अगुवाई करेंगे. ये मैच जाधवपुर यूनिर्विसटी मैदान पर खेला जायेगा.

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

भुवेश्वनर इन तीन जगहों पर देंगे शादी का रिसेप्शन

पूर्व क्रिकेटर मिल्खा सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत

पाकिस्तान क्रिकेट को मिली बड़ी खुशखबरी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -