बोर्ड एकादश VS श्रीलंका लाइव स्कोर
बोर्ड एकादश VS श्रीलंका लाइव स्कोर
Share:

आज से जाधवपुर यूनिवर्सिटी मैदान पर दो दिवसीय अभ्यास मैच बोर्ड अध्यक्ष एकादश और श्रीलंका के बीच खेला जायेगा. श्रीलंकाई टीम पूरी तैयारी से आज मैदान पर उतरेगी. अभ्यास सत्र के दौरान टीम अपनी पूरी तैयारियों को परखेगी. मैच का लाइव स्कोर जानिए-

बोर्ड एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 9 ओवर के बाद 54 रन बना लिए है. सादिरा समरविक्रमा (12) और दिमुथ करुणारत्ने (33) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है.

श्रीलंका की तरफ से ठोस शुरुआत 18 ओवर में बनाए 115 रन. सादिरा समरविक्रमा (42) और दिमुथ करुणारत्ने (64) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.

लंच तक श्रीलंका का स्कोर 27 ओवर के बाद एक विकेट पर 138 रन. लाहिरू थिरिमाने (2) और एंजेलो मैथ्यूज(3) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.

लंच के बाद एक बार फिर खेल शुरू, 30 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट खोकर 146 रन. लाहिरू थिरिमाने (17) रन बनाकर आउट. श्रीलंका का स्कोर 35 ओवर के बाद 169/2

श्रीलंका का स्कोर 45 ओवर के बाद 205/2. दिनेश चांडीमल (28) और एंजेलो मैथ्यूज(42) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं…

बोर्ड एकादश :

संजू सैमसन (विकेटकीपर), नमन ओझा (कप्तान), बवांनका संदीप, जीवनजोत सिंह, तन्मय अग्रवाल, जलज सक्सेना, रोहन प्रेम, आकाश भंडारी, चामा मिलिंद, आवेश खान, अभिषेक गुप्ता, संदीन वॉरियर, रवि किरन.

श्रीलंका :

दिनेश चांडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, सादिरा समरविक्रमा, धनंजय डि सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, निरोशन डिकवेला, रंगना हेराथ, लाहिरू गामागे, सुरंगा लकमल, दिलरुवन परेरा, लक्षण संदकन, विश्व फर्नांडो, दसुन शंका, रोशन सिल्वा.

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

भारत के लिए खेलने का ख़्वाब है टी-20 में 10 विकेट लेने वाले नन्हे आकाश का

जब मैदान में उतरे कपिल देव तो भौचक्के रह गए धोनी

बोर्ड एकादश vs श्रीलंका का अभ्यास सत्र आज से

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -