इंडिया से हारने के बाद इस टीम को लगा झटका, बाहर हुआ यह धुरंधर
इंडिया से हारने के बाद इस टीम को लगा झटका, बाहर हुआ यह धुरंधर
Share:

हाल ही में श्रीलंका के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने संकेत दिए हैं कि बायें हाथ के तेज गेंदबाज इसुरु उडाना के शुक्रवार को भारत के खिलाफ पुणे में तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने की संभावना नहीं है. उडाना को वार्म अप सत्र के दौरान पीठ में चोट लग गई थी. जंहा भारत के विरुद्ध बीते मंगलवार यानी 7 जनवरी 2020 को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान 143 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए श्रीलंका को उडाना की सेवाएं नहीं मिली थी जब यह तेज गेंदबाज श्रीलंका के गेंदबाजी के लिए उतरने से ठीक पहले चोटिल हो गया था.

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि श्रीलंका की टीम ने यह मैच सात विकेट से गंवाया और वह तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है. श्रीलंका के कोच आर्थर ने कहा, ‘देखिए, मैं डॉक्टर नहीं हूं. ड्रेसिंग रूम में वह काफी दर्द में था. ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या चोट लगी है. मैं सिर्फ इतनी उम्मीद कर रहा हूं कि वह वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में खेल पाएंगे.’

मीडिया रेपोरेट्स के अनुसार श्रीलंका का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम काफी व्यस्त है और ऐसे में आर्थर उडाना को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते जो हाल के समय में श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाज रहे हैं. पिछले माह श्रीलंका के मुख्य कोच बनाए गए दक्षिण अफ्रीका के आर्थर ने कहा, ‘हमने इतना अधिक क्रिकेट खेलना है इसलिए मैं उसके लिए सिर्फ सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर सकता हूं. उसकी पीठ में तकलीफ है.’ श्रीलंका ने लगातार दूसरे मैच में अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज को मौका नहीं दिया जिन्होंने 16 महीने बाद टी-20 क्रिकेट में वापसी की है. यह पूछने पर कि क्या पुणे में अंतिम मैच में मैथ्यूज को मौका मिलेगा, आर्थर ने कहा, ‘इस बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद, सभी खिलाड़ियों के पास खेलने का मौका है.’

पूर्व क्रिकेटर बेटे ने सड़क पार कर रही महिला कार से मारी टक्कर

भारतीय टीम ने लहराया जीत का परचम, दूसरे टी-20 में श्रीलंका को दी मात

यह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिता चुका है 12 साल, अब खेल को लेकर बदल गई सोच

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -