लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, इन 2 राज्यों में मचा तहलका
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, इन 2 राज्यों में मचा तहलका
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर तेजी आई है। जी दरअसल देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4518 नए केस सामने आए हैं, और 9 संक्रमितों की मौत हुई है। बताया जा रहा है इस अवधि के दौरान कोरोना से संक्रमित 2779 लोग ठीक हुए हैं। अब देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,81,335 हो गई ​है, इसी के साथ, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 25,782 पर पहुंच गई, जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है। आप सभी को बता दें कि सबसे ज्यादा नए केस केरल और महाराष्ट्र में मिले हैं।

जी दरअसल कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा नए केस रिपोर्ट करने वाले पांच राज्यों में केरल (1544), महाराष्ट्र में (1494), दिल्ली (343), कर्नाटक में (301) और हरियाणा (148) हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 5,24,701 हो गई है। हालाँकि इससे पहले बीते रविवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4270 नए मामले सामने आए थे। इसका मतलब है बीते दिन के मुकाबले आज संक्रमितों की संख्या में 248 की या 5.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

वहीं कल के मुकाबले आज मौतों में कमी दर्ज की गई है। बीते रविवार को देश में कोरोना से 15 मौतें हुई थीं। आप सभी को यह भी जानकारी दे दें कि सामने आने वाले आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,730 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसी के साथ, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.62 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.91 प्रतिशत है। वहीं देश में अभी तक कुल 4,26,30,852 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 194.12 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

यदि पुराने जमाने में आते FB से लेकर WhatsApp तक ये App तो इस तरह करते काम

चर्च में प्रार्थना के दौरान आतंकी हमला, 50 लोगों की दर्द्नाम मौत, मृतकों में मासूम बच्चे भी शामिल

जल्द ही Apple दिखाने जा रहा है अपना जलवा! नए रंग में होगा पेश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -