भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सात पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सात पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार
Share:

जयपुर: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तानी नागरिकों की गुसपैठ ने सुरक्षा एजेंसियों की नाक में दम कर रखा है. बाड़मेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रतिबंधित इलाकों में एक के बाद एक करके 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें सात पाकिस्तानी नागरिक हैं.

बाड़मेर सीआईडीसीबी इंस्पेक्टर अली मोहम्मद के अनुसार चार पाकिस्तानी नागरिक कोनरा में रिश्तेदार के यहां रुके हुए थे. इसी तरह गडरारोड पुलिस ने तीन पाकिस्तानी बुजुर्गों को गिरफ्तार किया. इनकी उम्र ज्यादा होने की वजह से इन्हें गेस्ट हाउस में रखा गया है. ये दोनों बांडासर में रिश्तेदार के यहां रुके थे. सभी पाकिस्तानी नागरिकों को पूछताछ के लिए बाड़मेर लाया गया. सुरक्षा एजेंसियां इनसे पूछताछ कर रही हैं.

बता दे की पिछले महीने ही वीजा लेकर आया पाकिस्तानी जासूस नंदू महराज और उसके दो भारतीय रिश्तेदार जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं. इन्हें आईएसआई ने रिश्तेदारी की आड़ में वीजा पर भारत जाकर जासूसी करने के लिए ट्रेंड कर रखा था. लिहाजा सुरक्षा एजेंसियां कड़ाई से पूछताछ में लगी हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -