चीन के खिलाफ आक्रामक हुआ भारत ! बॉर्डर पर तैनात किए 'एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम'
चीन के खिलाफ आक्रामक हुआ भारत ! बॉर्डर पर तैनात किए 'एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम'
Share:

बीजिंग: चीन को सबक सिखाने और मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत ने वास्तविक नियंत्राण रेखा (LAC) में एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम तैनात कर दिए हैं. भारतीय थल सेना और वायुसेना ने पूर्वी लद्दाख में चीनी लड़ाकू विमानों और हेलिकॉप्टर के मूवमेंट को रोकने के लिए एयर डिफेंस मिसाइल को तैनाती कर दिया है. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि चीन की सेना की किसी भी गुस्ताखी का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत को तैयार रहना होगा. 

भारत-चीन बॉर्डर पर चीनी सेना की गतिविधियों को देखते हुए सेना ने आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम सहित अन्य मिसाइल सिस्टम तैनात किए हैं. इन मिसाइल सिस्टम को दौलत बेग ओल्डी से लेकर पूर्वी लद्दाख के दक्षिणी हिस्से तक बॉर्डर में तैनात किया गया है. मई के पहले हफ्ते से चीनी हेलिकॉप्टर और लड़ाकू विमान बॉर्डर पर भारतीय क्षेत्र के बेहद नजदीक से उड़ान भर रहे हैं. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून की रात भारत और चीन के सैनिकों के बीच खुनी संघर्ष हुआ था, जिसमें इंडियन आर्मी के 20 जवान शहीद हो गए थे. इस खुनी संघर्ष के बाद चीन ने सीमा पर अपने फाइटर जेट्स के बेड़े को मजबूत किया है और Su 30s व अन्य बमवर्षक एयरक्राफ्ट की तादाद बढ़ाई है.

इस खतरे के मद्देनज़र भारत ने चीन को सबक सिखाने के लिए सीमा पर एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को तैनात कर दिया है. सूत्रों का कहना है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की तैनाती के बाद अब चीन भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन नहीं कर सकेगा.

कोरोना को लेकर चौकाने वाला खुलासा, यहां पर सबसे पहले मिले थे वायरस के लक्षण

CISF जवानों पर अचानक हुआ नक्सल अटैक, पत्थर मार छीना मोबाइल

आखिर क्या है डेक्सामेथासोन ? मृत्यु दर में ला सकता है कमी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -