Coronavirus India: घटते जा रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, पिछले 24 घंटे में मिले 45674 नए मरीज
Coronavirus India: घटते जा रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, पिछले 24 घंटे में मिले 45674 नए मरीज
Share:

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामलों में इन दिनों कमी देखने के लिए मिल रही है। जी हाँ, हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक दैनिक मामलों में आज और अधिक गिरावट दायर की गई है। जी दरअसल बीते शनिवार को सामने आए कोविड-19 के 50,357 नए मामलों की तुलना में, पिछले 24 घंटे में 45,674 नए मामले रिपोर्ट किए गए। मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की संख्या में भी आज गिरावट देखी गई है। बीते शनिवार को कुल 577 मरीजों की मौत हुई थीं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 559 लोगों की मौत होने की खबर मिली है। वहीं अब बात करें कोरोना वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 78 लाख को पार कर गई है।

हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 45,674 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं इस वायरस से अपनी जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 559 बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इस समय देश में वायरस से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या 85,07,754 है मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों को माने तो देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 78,68,968 है।

जी दरअसल बीते पिछले 24 घंटे में 49,082 मरीजों ने वायरस को मात दे दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौट आए हैं। इसके अलावा अब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या छह लाख से नीचे आ चुकी है। सामने आने वाले आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 5,12,665 है। बीते 24 घंटे में इसमें 3,967 मरीजों की कमी हुई है और अब तक देश में कोरोना वायरस से कुल 1,26,121 लोगों की मौत हो गई है।

आज सौराष्ट्र-सूरत के बीच फेरी सर्विस का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

शिल्पा शिंदे के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, शाही अवतार में आएंगी नजर

प्रेग्नेंट हैं या नहीं इशिता दत्ता?, खुद किया खुलासा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -