सवा चार लाख के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 13699 लोगों की मौत
सवा चार लाख के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 13699 लोगों की मौत
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सवा चार लाख के पार पहुंच गया है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की तादाद 4 लाख 25 हजार 282 है, जिसमें 13699 लोगों की जान जा चुकी है. इसमें से 2 लाख 37 हजार 196 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अभी सक्रीय मामलों की संख्या 1 लाख 74 हजार 387 है.

बीते 24 घंटे के अंदर 14 हजार 821 नए मामले सामने आए हैं और 445 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 32 हजार के पार चला गया है. अब तक 6170 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से 65 हजार 744 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 60 हजार से अधिक सक्रीय मामले है. वहीं, दिल्ली में कोरोना के 24 घंटे में 3000 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं और 63 लोगों ने दम तोड़ा हैं. हालांकि अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे के अंदर 1719 लोग रिकवर भी हुए हैं. दिल्ली में टेस्ट की संख्या भी बढ़ा दी गई है. पिछले 24 घंटे में 18 हजार से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ.

इसी के साथ दिल्ली में कोरोना मामले 59,746 तक पहुंच गए हैं. वहीं अब तक 2175 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 33 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. साथ ही दिल्ली में 3 लाख 70 हजार से अधिक जांचें हो चुकी हैं, वहीं 12 हजार से अधिक मरीज होम क्वारनटीन हैं.

स्वास्थ्यकर्मियों को मिला तोहफा, बीमा कवर की अवधि बढ़ी

योग दिवस पर उत्तराखंड में सबने घर पर किया योगा

हिमवीरों ने 14000 फीट की ऊंचाई पर जीरो डिग्री तापमान में किया योग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -