चार लाख के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 13 हज़ार से अधिक लोग गँवा चुके हैं जान
चार लाख के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 13 हज़ार से अधिक लोग गँवा चुके हैं जान
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों की तादाद 4 लाख 10 हजार से पार पहुँच गई है. इस बीमारी से अब तक 13254 लोगों की जान जा चुकी है. इसी के साथ 227756 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं. देश में सक्रीय मामलों की तादाद 169451 है. देश में महाराष्ट्र, दिल्ली और चेन्नई सबसे अधिक प्रभावित हैं. दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 

दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग में तेजी आने के बाद संक्रमित मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3630 मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में अब कोरोना के सक्रीय मामलों की संख्या बढ़कर 23,340 हो गई है. जबकि दूसरी तरफ एक दिन में रिकॉर्ड मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. दिल्ली में अब कोरोना के कुल केस बढ़कर 56,746 हो गए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 77 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ दिल्ली में मौत की कुल संख्या बढ़कर 2112 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 7725 लोगों के स्वस्थ होने के बाद, दिल्ली में अब तक कोरोना से कुल 31,294 लोग ठीक हो चुके हैं.

महाराष्ट्र में एक दिन में (शनिवार) सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में 3874 नए कोरोना मामलों की पुष्टि के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 128205 पहुंच गया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में सक्रीय मामलों की संख्या 58054 हो चुकी है. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वजह से 160 और लोगों की जान चली गई. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 5984 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि महाराष्ट्र में 64153 कोरोना वायरस के मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.

योग डे पर आप कर सकते है कपल योगा, देखिये तस्वीरें

चुपचाप लोगों के बीच शारीरिक दूरी की निगरानी कर रहा यह ऐप

क्यों है चीन और पाकिस्तान से सीमा विवाद, जानें पूरी डिटेल्स

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -