कोरोना का भयावह रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 32 हज़ार नए मरीज, 606 की मौत
कोरोना का भयावह रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 32 हज़ार नए मरीज, 606 की मौत
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 32 हजार 695 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 606 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार, देश में कुल मरीजों की संख्या 9 लाख 68 हजार 876 है, जिसमें 24 हजार 915 लोगों की जान जा चुकी है. राहत की बात ये है कि अब तक 6 लाख 12 हजार 815 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. देश में सक्रीय मामलों की संख्या 3 लाख 31 हजार 146 है. अब तक 1 करोड़ 27 लाख 39 हजार 490 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. 15 जुलाई यानी कल ही 3 लाख 26 हजार 826 लोगों का टेस्ट हुआ था.

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों का हाल :-

महाराष्ट्र: प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 75 के पार पहुँच गया है. अब तक लगभग 11 हजार लोगों की जान जा चुकी है. अब तक कोरोना से 1 लाख 52 हजार से ज्यादा लोग रिकवर हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 1.12 लाख से ज्यादा है.

तमिलनाडु: सूबे में कोरोना मरीजों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार पहुँच गया है. अब कुल मरीजों की तादाद 1 लाख 51 हजार 820 है, जिसमें 2167 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक 1 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में सक्रीय मामलों की संख्या 47 हजार से अधिक है.

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी है. अब तक कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 17 हजार के करीब है, जिसमें 3487 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक 95 हजार से अधिक पेशेंट स्वस्थ हो चुके हैं. दिल्ली में सक्रीय मामलों की संख्या 18 हजार के करीब है.

बाजार में रौनक, 36000 के पार पहुंचा सेंसेक्स, बैंक निफ़्टी में गिरावट

सर्वाधिक वर्षा से यमुनोत्री हाईवे पर आया मलबा, करीब 31 घंटे के बाद खोला जा सका मार्ग

रणवीर ने दिया सेलिना गोमेज़ को बड़ा झटका, जानिए कैसे?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -