देश में 98 लाख से अधिक हुए कोरोना मरीज, अब तक 1 लाख 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
देश में 98 लाख से अधिक हुए कोरोना मरीज, अब तक 1 लाख 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
Share:

नई दिल्ली: देश में अब कोरोना वायरस का कहर धीमा पड़ने लगा है. पहले जहां एक दिन में 90 हजार से अधिक पॉजिटिव केस सामने आ रहे थे, वहीं अब 30 हजार मामले दर्ज किए जा रहे हैं. हालांकि अभी कोरोना वायरस का खतरा पूरी तरह ख़त्म नहीं हुआ है. अब तक देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 98 लाख के पार पहुंच गई है.

राहत भरी खबर यह है कि बीते 13 दिनों से देश में लगातार 40 हजार से कम कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. देश में बीते 24 घंटों के दौरान 30,006 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 442 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान जा चुकी है. बीते 24 घंटों के दौरान 33,494 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर अब 98 लाख 26 हजार हो गए हैं. वहीं कुल 1 लाख 42 हजार 628 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं. अब देश में कुल सक्रीय मामले तीन लाख 60 हजार ही बचे हैं. वहीं कुल 93 लाख 24 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को अब तक मात दी है और स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं.

ICMR के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल 15 करोड़ 26 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. बीते 24 घंटों के दौरान 10.65 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई है. अभी देश में पॉजिटिविटी रेट सात प्रतिशत है. देश के 26 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अभी सक्रीय मामलों की संख्या 20,000 से कम है. वहीं 9 राज्यों में एक्टिव केस 20,000 से अधिक हैं.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगा ब्रेक, जानिए क्या है आज के भाव

बीएसएनएल को मुंबई, दिल्ली में फोन सेवाएं प्रदान करने का मिला लाइसेंस

वैश्विक स्तर पर मूल्य सूचकांक 54वे स्थान पर और भारत पंहुचा 7वे पायदान पर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -