देश में 6 लाख के पार पहुंचे कोरोना केस, मृतकों के आंकड़े ने डराया
देश में 6 लाख के पार पहुंचे कोरोना केस, मृतकों के आंकड़े ने डराया
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख के पार पहुँच गया है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, देश में कुल मरीजों की तादाद 6 लाख 5 हजार 220 है, जिसमें 17 हजार 848 लोगों की जान जा चुकी है. हैरानी की बात है कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 20 दिनों के अंदर ही 3 लाख से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं.

12 जून को देश में कुल मरीजों की तादाद 3 लाख को पार कर गई थी और लगभग 9 हजार लोगों की मौत हुई थी. महज 9 दिन बाद यानी 20 जून को मरीजों की संख्या 4 लाख के पार पहुँच गया और करीब 13 हजार लोगों की मौत हो गई. 6 दिन बाद यानी 26 जून को मरीजों का आंकड़ा 5 लाख के पार चला गया और करीब 16 हजार लोगों की जान चले गई. देश में केवल 6 दिन में कोरोना के एक लाख नए केस सामने आए हैं और 2 जुलाई तक मरीजों का आंकड़ा 6 लाख के पार पहुँच गया है और करीब 18 हजार लोगों की जान गई है. यानी देश में कुल कोरोना मामले के आधे मामले बीते 20 दिनों में सामने आए हैं. हालांकि, इस दरमियान कोरोना से रिकवर होने वालों मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ा है.

आपको बता दें की 12 जून तक 1 लाख 54 हजार मरीज कोरोना को मात दे चुके थे. 20 जून को यह आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 27 हजार हो गया. 26 जून को देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 3 लाख के करीब पहुंच गया. अभी कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 60 हजार के पास पहुंच गया है.

सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी, जानें क्या है नया भाव

vodafone-idea : कंपनी ने शेयर बाजार को दी 73,878 करोड़ रु के नुकसान की जानकारी

अमेरिकी सांसद ने की भारत की सराहना, देश से मित्रता के लिए PM मोदी को दिया धन्यवाद

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -