मोबाइल टैरिफ की दरों में वृद्धि से देश में ग्राहकों की हुई कमी, लेकिन MP-CG में आंकड़े बढ़े
मोबाइल टैरिफ की दरों में वृद्धि से देश में ग्राहकों की हुई कमी, लेकिन MP-CG में आंकड़े बढ़े
Share:

भोपाल: देशभर में मोबाइल यूजर्स की संख्या में मोबाइल टैरिफ की दरें बढ़ने के पश्चात् से कमी दर्ज हुई है. लेकिन, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में यह दरें बढ़ी नजर आई  है. यह बात ट्राई की रिपोर्ट में सामने आई है. वहीं, टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने दिसंबर 2019 के लिए टेलीफोन सब्सक्राइबर्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जिसमें यह ट्राई के अनुसार नवंबर में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.46 करोड़ कमी देखी गई थी जो दिसंबर 2019 में 2.33 लाख बढ़कर 7.49 करोड़ तक पहुंच  गई है.

जहां तक की टेलीकॉम ऑपरेटर्स की बात है तो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दिसंबर 2019 में रिलायंस जियो ने 4.66 लाख ग्राहक जोड़े हैं. वहीं, एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में 1.39 लाख की कमी आई है. पूरे देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 115.4 करोड़ से घटकर 115.1 करोड़ तक पहुंच गई है. वहीं, दिसंबर 2019 के महीने में ग्राहकों की संख्या में 31.5 लाख की कमी देखी नजर आई है. ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के ग्राहकों में भारी कमी आई है. वहीं, दिसंबर 2019 में वोडाफोन आइडिया के ग्राहक 64430 घटकर 2.49 करोड़ आ चुके हैं. इसी प्रकार सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के ग्राहक भी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सर्किल में 29263 घटे गए हैं. सर्किल में दिसंबर के महीने में बीएसएनएल के ग्राहक 63.15 लाख रहे गए है.

वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही के लिए टेलीकॉम कंपनियों के रेवेन्यू मार्केट शेयर के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं. ट्राई के अनुसार तीसरी तिमाही में मप्र-छग सर्किल में जियो की आय 1183 करोड़ रुपए रही गई है. इसी की साथ वोडाफोन आइडिया की आय 651 करोड़ रुपए रही गई है. एयरटेल ने तीसरी तिमाही में 513 करोड़ रुपए कमाए की है. ट्राई के रेवेन्यू मार्केट शेयर के आंकड़ों के हिसाब से भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जियो 49 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर कायम है.

मंडी शिवरात्रि भोज में जातीय भेदभाव की आवाज पहुंची विधानसभा, विपक्ष ने की नारेबाजी

हिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी के कारण अलर्ट हुआ जारी

यह है दुनिया का पहला देश जहाँ फ्री हुए Sanitary Pads और Tampons

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -