मुंबई के प्राइवेट स्कूल में अध्यापक ने लाउडस्पीकर पर बजाई अजान, मचा बवाल
मुंबई के प्राइवेट स्कूल में अध्यापक ने लाउडस्पीकर पर बजाई अजान, मचा बवाल
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र के कांदिवली उपनगर में एक निजी विद्यालय में प्रातः की प्रार्थना के चलते 'अजान' बजाने के मामले को लेकर हंगामा मच गया. इसके विरोध में छात्र-छात्राओं के माता-पिता एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने विद्यालय के बाहर जाकर खूब प्रदर्शन किया. स्कूल प्रबंधन ने अजान बजाने के लिए जिम्मेदार अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. हालांकि, अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.

दरअसल, विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता का आरोप है कि विद्यालय में प्रातः होने वाली प्रार्थना सभा के चलते लाउडस्पीकर पर अजान बजाई गई थी. जब यह बात उनको पता चली तो वो अपना विरोध जताने पहुंचे. इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा के स्थानीय MLA योगेश सागर भी अपने कार्यकर्ताओं संग सम्मिलित हुए. भाजपा MLA ने दावा किया कि विद्यालय में अजान जानबूझकर बजाई गई, गलती से नहीं, और विद्यालय इसके लिए जिम्मेदार शिक्षक को बचाने का प्रयास कर रहा है.

स्कूल प्रधानाचार्य ने मीडियाकर्मियों को बताया कि अजान बजाने के मामले में टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है. प्रधानाचार्य ने कहा, 'हम वादा करते हैं कि आगे से ऐसा नहीं होगा.' आगे अपनी सफाई में प्रधानाचार्य बोले कि विद्यालय में सरस्वती पूजा, गणपति पूजा और नवरात्रि पूजा भी आयोजित की जाती है. वहीं, पुलिस कमिश्नर अजय कुमार बंसल ने कहा, 'कांदिवली में आज एक शिकायत प्राप्त हुई कि एक विद्यालय में प्रातः की सभा के चलते अजान बजाई गई. मामले की तहकीकात की जा रही है.'

सोने की चेन का लालच देकर बच्ची पर डाला धर्मांतरण का दबाव, नहीं मानी तो कर दिया ये हाल

बंगाल में हिंसा रोकने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं चाहती CM ममता बनर्जी ! हाई कोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार

तमिलनाडु भाजपा के सचिव एसजी सूर्या गिरफ्तार, क्या मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ़्तारी के बदले में हुई ये कार्रवाई ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -