IMD ने प्रदेश के 60% से ज्यादा हिस्से में जारी किया बारिश का येलो अलर्ट
IMD ने प्रदेश के 60% से ज्यादा हिस्से में जारी किया बारिश का येलो अलर्ट
Share:

भोपाल। अगले दो-तीन दिन पूरा प्रदेश तरबतर हो जाएगा। IMD ने प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से जारी किया बारिश का येलो अलर्ट। भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 38 जिलों में तेज बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इन जिलों में ढाई से 4 इंच तक बारिश हो सकती है।  IMD ने प्रदेश के 60% से ज्यादा हिस्से में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अरब सागर के ऊपर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम है, जो मध्यप्रदेश में भी एक्टिव हो गया है।

पिछले 3 दिनों से प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण बारिश हुई। गुरुवार से अरब सागर के ऊपर स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया। इसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा। यह सिस्टम शुक्रवार को भी रहेगा। मौसम केंद्र, भोपाल ने शुक्रवार को प्रदेशभर में बारिश होने का अनुमान जताया है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि गुरुवार से सिस्टम स्ट्रॉन्ग हो गया। इस वजह से तेज बारिश का दौर रहेगा।

पिछले 24 घंटे में यहां दर्ज हुई बारिश (आंकड़े MM में)

चाचरीयापाती 56, गोरडोंगरी 20, रोन 85, भोपाल 52, खकनार 62, टोंकखुर्द 52, तिरला 52, चाचोड़ा 29, इंदौर 59, पेटलावद 40, भगवानपुरा 42, सीतामऊ 64, नर्बदापुरम 75, जावद 36, सिलवानी 52, पचोर 87, जावरा 88, श्यामपुर 68, शुजालपुर 75, तराना 63, विदिशा 41, वैंकटनगर 27, बालाघाट 100, बिजावर 50, परासिया 71, तेंदूखेड़ा 30, मेहदवानी 62, शाहपुरा 99, कटनी 26, मंडला 39, गोटेगांव 90, सिमरिया 80, हुजूर 36, देवरी 104, नागोद 74, लखनादौन 65, जैतपुर 49, बरही 31, देवसरा 30, जतारा 24 और नोव्रोजाबाद 47 वर्षा दर्ज की गई।   

कार ड्राइव करने के दौरान हार्ट अटैक आने से हुई कपडा व्यापारी की मौत

ज्योतिरादित्य सिंधिया की राज्यसभा सदस्यता को कोई खतरा नहीं! सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत

पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार रोकी तो भड़के विधायक, कहा सरकार बनते ही छोड़ूंगा नहीं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -