बॉलीवुड में अपने बेतुके बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले अभिनेता कमाल आर खान अपने उल जुलूल बयानों के लिए जाने जाते है. ऐसा ही कुछ उन्होंने बॉम्बे वेलवेट के लिए किया. दरअसल 'बॉम्बे वेलवेट' का ट्रेलर देख अपने आपको महान फिल्म समीक्षक मानने वाले कमाल खान ने ट्वीट कर भविष्यवाणी कर दी यह फिल्म फ्लॉप होगी. कमाल यही नहीं रुके उन्होंने तो यहां तक कह डाला की यदि फिल्म हिट हो जाती है तो वे खुद को नपुसंक बना लेंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो अनुराग को खुद को नपुंसुक बनाना होगा.
जब यह बात 'बॉम्बे वेलवेट' के निर्देशक अनुराग कश्यप तक पहुंची तो उन्होंने कमाल को उनकी शैली में ही जवाब दिया है. फिल्म के दूसरे ट्रेलर के लांच पर अनुराग से कमाल की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम केआरके को बर्फ भेज रहे हैं ताकि खून बहे तो यह बर्फ काम आए. अनुराग के मुताबिक कमाल खान बेकार फिल्म समीक्षक हैं और उनके बेकार अंगों को संग्रहालय में रखा जाना चाहिए. 'बॉम्बे वेलवेट' 15 मई को रिलीज होने वाली है. फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और करण जौहर लीड रोल में हैं.