style="text-align: justify;">बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का प्यार वैसे किसी से छुपा नहीं है. विराट पर अनुष्का का खुमार इस कदर चढ़ा हुआ है कि वो अनुष्का के लिए कुछ भी करने को तैयार है जानकारी के मुताबिक विराट ने कोहली ने अनुष्का को लेकर कुछ ऐसा कह दिया की सभी दंग रह गए दरअसल, एक इंटरव्यू में विराट ने अनुष्का सहित फैमिली के बारे में पूछे गए सवालों के खुलकर जवाब दिए. और विराट ने कहा की मैं जिससे प्यार करता हूं, जरूरत पड़ने पर उसके लिए अपनी जान तक दे दूंगा. अनुष्का से रिश्ते के बारे में पूछने पर विराट कोहली ने कहा, मैं और अनुष्का अपने रिश्ते को लेकर काफी सजग हैं. कुछ लोग इस रिश्ते को किसी फैंटेसी कहानी की तरह सोचते हैं, लेकिन वे सच्चाई से काफी दूर हैं.
अनुष्का शर्मा से रिश्ते के सवाल पर विराट ने कहा, हमारा प्यार एक सामान्य रिश्ता है. हमने फैसला किया है कि हम जो चाहेंगे वहीं करेंगे. इस रिश्ते में किसी का दखल पसंद नहीं है. हमारे लिए किसी दूसरे की राय कोई मायने नहीं रखती. हम जानते हैं कैसे विरोधियों को चुप कराना है. इस दौरान विराट ने बताया कि वह अनुष्का से पहली बार शैंपू के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे. एक सवाल के जवाब में विराट ने कहा, हम दोनों एक दूसरे का बहुत ख्याल रखते हैं. वर्ल्ड कप में टीम की हार के बाद लोगों ने अनुष्का के पुतले और फोटोज जलाए थे ये बात मुझे आज भी आहत करती है. ऐसा नहीं होना चाहिए.