जल्द आएगा Huawei Y6 2019, फीचर और स्पेसिफिकेशन्स सब हुए लीक
जल्द आएगा Huawei Y6 2019, फीचर और स्पेसिफिकेशन्स सब हुए लीक
Share:

चीन की दमदार स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Huawei ने इस साल यानी कि 2019 जनवरी माह में अपने तीन स्मार्टफोन्स Y7 Pro (2019), Y9 (2019) और Y6 Pro (2019) को श्रीलंका में लॉन्च किया था. जबकि अब कंपनी साल 2018 में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन Huawei Y6 के सक्सेसर Y6(2019) को लॉन्च करने जा रही है. खबर है कि इस फोन से जुड़ी जानकारी भी सामने आने लगी है. कहा जा रहा है कि हुवावे वाइ6 (2019) स्पेसिफिकेशन के मामले में वाइ6 प्रो (2019) से काफी मिलता जुलता ही होगा.

हुवावे वाइ6 (2019) के स्पेसिफिकेशन और फीचर के बारे में जानिए...

हुवावे वाइ6 (2019) में 720x1560 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.09 इंच की फुल एचडी+ ड्यू-ड्रॉप डिस्प्ले है औरफोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 87 प्रतिशत बताया जा रहा है. इसके रियर की बात की जाए तो बैक पैनल इस फोन का ऐम्बर ब्राउन कलर वेरियंट लेदर फिनिश के साथ आएगा. इसके सफायर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट में मेटल फिनिश वाला बैक पैनल आपको मिलेगा. 

2जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फोन आएगा. इसमें 12एनएम मीडियाटेक एमटी 6761 हीलियो ए22 प्रोसेसर मिलेगा. पावर के लिए फोन में 3020 mAh की बैटरी मिलेगी. साथ ही इसमें फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का वाइड लेंस कैमरा है और फोन के फ्रंट में सेल्फी टोनिंग फ्लैश 2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा आपको दिया जाएगा. हुवावे वाइ6 (2019) की कीमत और उपलब्धता के बारे में फ़िलहाल कोई भी खबर सामने नहीं आई है.

 

अब 'Ok Google' से नहीं चलेगा काम, बोल कर फोन अनलॉक करना अब नामुमकिन

IRCTC लाई iPay Payment App, अब यूजर्स को थर्ड पार्टी के पास जाने की जरूरत नहीं

कम्पनी गुमनाम, लेकिन फोन क्यों कमा रहा खूब नाम, इसमें मिलेगा सबसे अनोखा फीचर

Honor Magic 2 3D इस देश में तहलका मचाने के लिए तैयार, जल्द शुरू होगी सेल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -