Huawei बनी दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी, P30 Pro और P30 Lite भारत में लॉन्च
Huawei  बनी दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन  कंपनी,  P30 Pro और P30 Lite भारत में लॉन्च
Share:

भारतीय मार्किट में Huawei ने अपना नया क्वैड-कैमरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन P30 Pro और लोअर-वैरिएंट P30 लाइट को लॉन्च कर दिया है. इस कदम के बाद कंपनी दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बन गई है, क्योकि कंपनी ने Huawei P30 Lite और P30 Pro को मार्केट मे ब्रिकी के लिए उतारा है. वर्तमान मे यह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स से अब Samsung, Apple और OnePlus जैसे प्रीमियम सेगमेंट के प्रोडक्ट्स को टारगेट करेगी. कंपनी ने इस साल अपनी स्मार्टफोन की ब्रिकी को लेकर नये लक्ष्य तय किए है. 

जो यूजर फोटोग्राफी पंसद करते है उनके लिए Huawei P सीरीज जानती जाती है. इस फोन में कुल 4 सेंसर्स हैं, वहीं 3 सेंसर्स कैमरा सेंसर्स के तौर पर काम करते हैं. स्मार्टफोन मैं सेंसर 40MP का है, साथ ही RYYB लेआउट दिया गया है जो लाइट सेंसिटिविटी को बढ़ाएगा. इसके अलावा दूसरा सेंसर 20MP का है. स्मार्टफोन मे अल्ट्रा-वाईड कैमरा के साथ आता है, इसके अलावा तीसरा सेंसर 8MP का है. जो OIS इनेबल है.  Huawei के फोन मे  5X ऑप्टिकल जूम की सुविधा है. कंपनी ने इस फोन मे 3D टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर लगाया है जो डेप्थ सेंसिग का काम करेगा. Huawei ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मे कई एडवांस फीचर जोड़ है.

अगर बात करे इस स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स कि तो Huawei P30 Pro में 6.7 इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले, Kirin 980SoC, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है. फोन मे 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. और इसके फ्रंट में Drewdrop Notch दी गई है. साथ ही ग्लास बैक मौजूद है. IP68 रेटिंग के साथ फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है. इस स्मार्टफोन मे  इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फोन एंड्रॉइड 9 Pie पर काम करता है. फोन में 4200 mAh की बैटरी दी गई है। फोन फास्ट चार्जिंग और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफोन Amazon की सेल मे Huawei P30 Pro Rs 71,990 और Huawei Watch GT  Rs 15,990 मे उपलब्ध होगा.

Samsung Galaxy A90 स्मार्टफोन की आज लॉन्चिंग की संभावना, पॉप-अप सेल्फी कैमरा है ख़ास

100MP कैमरे के साथ आने वाला है यह पहला स्मार्टफोन, जानिए अन्य फीचर

Samsung New Smart TV भारत में हुआ लॉन्च, इन जबरदस्त फीचर से है लैस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -