ऐसे चलेगी आपके स्मार्टफोन की बैटरी अब और भी ज्यादा....
ऐसे चलेगी आपके स्मार्टफोन की बैटरी अब और भी ज्यादा....
Share:

लगातार नए नए फोन बाजार में लांच हो रहे है. बाजार में बड़े बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन है लेकिन उनकी बैटरी मोबाइल के अनुपात के हिसाब से कम होती है. ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या आती जब हमसे जरुरत हो और बैटरी लो हो जाती है. आज हम आपको बताते है कैसे आप अपनी बैटरी की लाइफ को बचा सकते है. कुछ जरूरी बातो को ध्यान में रख कर

1 - आप सेटिंग में जा कर बैकग्रॉउंड में चल रहे एप को बंद कर दे.

2 - अगर अपने कोई क्लीनिंग एप या सिक्योरिटी एप इनस्टॉल किया है तो उसे अनइन्सटॉल कर दे क्योंकि मोबाइल में ये बैकग्राउंड में चलते रहते है .

3 - अगर अपने कोई लाइव थीम या वॉलपेपर लगाया हुआ है तो उसे भी हटा दें क्योंकि लाइव वॉलपेपर सबसे ज्यादा बैटरी खाता है .

4 - एप्स अपडेट करें एेसा करने से एप्स पाॅवर कम कंज्यूम करेंगे.

5 - र्इमेल, ट्विटर आैर फेसबुक पोलिंग को कम करें सभी मैसेजिंग एप्स पर मैनुअल पोलिंग मोड सेट कर दें.

6 - बेकार के हार्डवेयर रेडियो आॅफ करें. एलटीर्इ, एनएफसी, जीपीएस, वार्इफार्इ आैर ब्लूटूथ में से जो काम नहीं आ रहे हैं उनको आॅफ कर दें.

7 - ब्राइटनैस कम करें आैर आॅटोमेटिक ब्राइटनेस बंद कर दें.

8 - बेकार के होम स्क्रीन विजेट आैर वाॅलपेपर हटा दें अगर होम स्क्रीन का कोर्इ विजेट या आइकन काम नहीं अा रहा हो तो उसे आॅफ कर दें.

9 - एक्स्ट्रा पाॅवर सेविंग मोड यूज करें इस मोड को आॅन करने से वह लिमिटेड काम कर पाता है.

LAVA का यह स्मार्टफोन मिल रहा है कम कीमत में, यह साइट दे रही है छूट

अपने साधारण स्मार्टफोन को ऐसे बना सकते हो हाई सिक्योरिटी

अपने पार्टनर के फोन की गैलेरी बिना पासवर्ड जाने खोल सकते हो ऐसे.....

आईबैरी ऑक्सस स्टनर स्मार्टफोन में बेहतर मल्टीटॉस्किंग सपोर्ट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -