आपके Smartphone का डाटा हो गया हो डिलीट तो ऐसे कर सकते हो आसानी से रिकवर
आपके Smartphone का डाटा हो गया हो डिलीट तो ऐसे कर सकते हो आसानी से रिकवर
Share:

हम हमारे स्मार्टफोन में कुछ ऐसी चीजे भी रखते है, जो हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. किन्तु कई बार हमारे स्मार्टफोन में रखे फोटोज या फिर कुछ ऐसी चीजे जो हमारे लिए बहुत ज्यादा काम की हो अचानक से डिलीट हो जाती है. कई बार तो यह आपको आसानी से मिल जाती है, किन्तु कई बार ऐसा होता है, जिसकी वजह से यह चीजे आप दुबारा प्राप्त नही कर सकते हो. किन्तु हम आपको बता रहे है, ऐसे कुछ आसान से तरीके जिसके द्वारा आप अपने खोये हुए डाटा को रिकवर कर सकते हो. यह संभव होगा Wondershare Dr. Fone सॉफ्टवेयर से.

Wondershare Dr. Fone सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले इसे डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होगा. जिसके बाद USB debugging को ऑन करना होगा. इसे ऑन करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर SB debugging पर जाना होगा. एंड्रायड 4.2 और इसके बाद वाले यूज़र्स को सेटिंग में अबाउट में जाकर  Build number पर टैप करना होगा. Build number पर कई बार टैप करने के बाद आपका फोन डेवलपर मोड में चला जाएगा.

इसके बाद सेटिंग्स में जाकर Developer options और USB debugging में जाये. अपने फोन को यूएसबी केबल के जरिए कंप्यूटर से कनेक्ट करें. इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन को क्लिक करना होगा. आपके सामने preferred file type to scan का ऑप्शन आने पर उसे स्कैन कर दे या फिर नेक्स्ट पर जाये. इसके बाद Scan for deleted files पर क्लिक करना होगा. स्टैंडर्ड और एडवांस मोड पर स्कैन करने के बाद आपके सामने डिलीट फाइल्स की लिस्ट आ जाएगी जिसे आप रिकवर कर सकते हो.

Uber EATS फूड डिलीवरी सर्विस भारत के इस शहर में हुई लांच

Google ने अपने मैसेजिंग एप Google Talk को किया बंद

Google ने अपने न्यूज़ पेज में किया बदलाव दिया नया लूक

Facebook के एक्टिव यूजर्स हुए 2 अरब के पार

भारतीय यूज़र्स के लिए FACEBOOK ने पेश किया यह फीचर्स, आपकी प्रोफाइल रहेगी सुरक्षित

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -