बस और ट्रक में हुआ भीषण हादसा 2 की मौत ,17 घायल
बस और ट्रक में हुआ भीषण हादसा 2 की मौत ,17 घायल
Share:

रतलाम। नीमच हाईवे पर जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम सरवड़ जमुनिया के पास बस और ट्रक की खतरनाक भिड़ंत हो गई है। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई व 17 यात्री घायल हुए। घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान बस ड्राइवर व सहायक बस ड्राइवर के रूप में हुई है। बस ड्राइवर स्टेरिंग में बुरी तरह फंस गया था। पुलिस और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकला जा सका। बस का अगले हिस्से के पूरी तरह से चीथड़े उड़ गए है।

बताया गया है की बुधवार की सुबह करीब पांच बजे सरवन जमुनिया के समीप ट्रक और बस में भीषण हादसा हो गया। इंदौर से रतलाम की ओर आ रही बस ट्रक से जा टकराई। इससे बस ड्राईवर अब्दुल रहमान पठान रहवासी भीलवाड़ा (राजस्थान) व यूसुफ अब्बासी रहवासी रतलाम की मौत हो गई। दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर होने से हुई आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बस में सवार घायलों की चीखे सुनाई दे रही थी। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्त से घायलों को बाहर निकाला व पुलिस को सूचना दी। पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया

हादसे में 19 वर्षीय हिना निवासी ग्राम निकुंभ, 22 वर्षीय कल्पना सिंह सारंगदेव व 20 वर्षीय महिपाल सिंह निवासी निवासी घोड़ो का खेड़ा, 32 वर्षीय प्रताप सिंह व, 55 वर्षीय प्रणव लाल निवासी उदयपुर, 70 वर्षीय भूरा पुत्र गुलाब सिंह मीणा निवासी बड़ीसादड़ी, 24 वर्षीय हंसराज निवासी भीलवाड़ा, 24 वर्षीय शंभू निवासी उदयपुर, 35 वर्षीय रामचंद्र निवासी निकुंभ, 55 वर्षीय सुरेश पुत्र कालू लाल खटीक निवासी निकुंभ, 42 वर्षीय हितेश निवासी नीमच, 22 वर्षीय दीपक निवासी नीमच, 32 वर्षीय जगदीश भीलवाड़ा, 28 वर्षीय रामलाल  निवासी सांवरिया जी, 30 वतशिय गोपाल निवासी भीलवाड़ा, 28 वर्षीय राजा राम निवासी पाली, 20 वर्षीय गोपाल नाथ निवासी भिलवाड़ा।

इस्लामनगर का नाम बदलकर जगदीशपुर करते ही अब CM शिवराज ने किया ये बड़ा ऐलान

MP में फिर लौटी ठंड, जानिए अपने शहर का हाल

बढ़ती हवा ने थामा बढ़ते पारे का कहर, तापमान में आई तेजी से गिरावट

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -