Honda HR-V से 2019 Nissan Kicks कितनी है अलग, जानिए तुलना
Honda HR-V से 2019 Nissan Kicks कितनी है अलग, जानिए तुलना
Share:

भारत में अपनी नई मिड-साइज एसयूवी Honda HR-V को Honda Cars लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. बता दें कि Honda HR-V की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो यह भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च हो जाएगी. भारतीय बाजार में Honda HR-V का 2019 Nissan Kicks से कड़ा मुकाबला होगा. ऐसे में संभावित फीचर्स और कीमत के आधार पर हम इन दो कारों की तुलना करने जा रहे हैं. आइये जानते है कि दोनो कारें एक दूसरे से कितनी है. अलग

Hero Pleasure 2019 होगी शानदार, ये है लॉन्च डेट्

कंपनी ने पावर के लिए Honda HR-V के पेट्रोल वर्जन में  1799सीसी, 4-सिलिंडर इंजन दिया जाएगा. इसका इंजन 141hp की मैक्सिमम पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. वहीं, इसके डीजल वेरिएंट में पावर के लिए 1597सीसी, 4-सिलिंडक टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा. इसका इंजन 120 hp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. Honda HR-V का पेट्रोल इंजन 7-स्टेप CVT ट्रांसमिशन से लैस होगा. वहीं, इसका डीजल वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा. करीब 15 लाख रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में Honda HR-V भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है.

Honda Activa 125 से TVS Ntorq 125 कितनी है अलग, जानिए तुलना

प्राप्त जानकारी के ​अनुसार 1.5 लीटर H4K पेट्रोल इंजन 104bhp की पावर और 142Nm का टॉर्क 2019 Nissan Kicks जनरेट करने की क्षमता रखता है. वहीं, 1.5 लीटर K9K डीजल इंजन 108bhp की पावर और 240Nm का टॉर्क जनरेट करता है.2019 Nissan Kicks पेट्रोल इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. वहीं, डीजल में 6-स्पीड यूनिट दी गई है.2019 Nissan Kicks की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपये है, जो 14.65 लाख रुपये तक इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत जाती है.

अपनायें ये तरीके, बाइक देगी शानदार माइलेज

Suzuki Gixxer SF से Hero Xtreme कितनी है दमदार, ये है स्पेसिफिकेशन

Bajaj Dominar 400 हुई महंगी या नहीं, ये है सच्चाई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -