शकीरा पर लगा करोड़ो के टैक्स चोरी करने का आरोप
शकीरा पर लगा करोड़ो के टैक्स चोरी करने का आरोप
Share:

कोलंबिया की मशहूर सिंगर, डांसर और परफॉर्मर शकीरा को तो पूरी दुनिया ही जानती हैं. आपको बता दें शकीरा अपने शानदार सॉन्ग्स के साथ-साथ अपनी हॉटनेस के कारण भी जानी जाती हैं. हाल ही में शकीरा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं. आपको बता दें इस बार टैक्स चोरी के आरोप से घिर गई हैं. जी हाँ.... स्पेन के अभियोजकों ने शकीरा पर €14.5 मिलियन यानी कि ₹118 करोड़ रूपए की टैक्स चोरी करने का आरोप लगाया है.

आपको बता दें शकीरा साल 2015 में बहामस से स्पेन के बार्सिलोना में आकर बस गई थी. सूत्रों की माने तो शकीरा पर ये आरोप है कि वह 2012-2014 के दौरान भी स्पेन में ही रहती थीं. अभियोजक की माने तो उन्हें इस अवधि के दौरान हुई कमाई पर टैक्स भी स्पेन में ही देना चाहिए था.

आपको बता दें शकीरा लैटिन अमेरिका की रहने वाली है और उनके शुरुआती गाने कुछ खास मशहूर नहीं हुए थे लेकिन साल 1998 में उनके स्पेनिश गाने ने धूम मचा दी थी. जी हाँ.... और इसके बाद से ही शकीरा के प्रशंसकों ने उन्हें बुलंदी के एक से बढ़कर एक मुकाम तक पहुंचाया था. आपको बता दें शकीरा ने ‘Whenever, whereever’ और ‘Hips don’t lie’ जैसे धमाकेदार गाए हैं.

इस सवाल का जवाब देकर कैटरिओना इलिसा ग्रे बनी मिस यूनिवर्स

फिलीपीन्स की इस सुंदरी ने पहना मिस यूनिवर्स 2018 का ताज

इस पोर्न स्टार के बड़े-बड़े निजी अंग देखने के लिए फैंस रहते हैं बेताब

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -