इस होली पर यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा उपहार, इन जगहों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें
इस होली पर यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा उपहार, इन जगहों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें
Share:

गोरखपुर: जैसा की हम सभी जानते है कि होली का त्यौहार नज़दीक आता जा रहा है. जिसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने कई नए फैसले भी लिए है. जंहा होली पर यात्रियों की सहूलियत के लिए रेल प्रशासन ने गोरखपुर से मुंबई, दिल्ली और हावड़ा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) मुंबई, हावड़ा और गोरखपुर के रास्ते कामाख्या से आनंद विहार टर्मिनस (दिल्ली) के बीच चलाई जाएगी.

8 को रवाना होगी हावड़ा-गोरखपुर स्पेशल: 03131 नंबर की ट्रेन हावड़ा से 8 मार्च को रात 11.35 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन बर्द्धमान, भागलपुर, नरकटियागंज, कप्तानगंज के रास्ते दूसरे दिन रात 11 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. 03232 गोरखपुर-हावड़ा स्पेशल दस मार्च को सुबह 4.00 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन कप्तानगंज, नरकटियागंज, रक्सौल के रास्ते दूसरे दिन सुबह 3.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

गोरखपुर-सीएसएमटी स्पेशल 6 को: 02597 गोरखपुर-सीएसएमटी स्पेशल गोरखपुर से छह और 13 मार्च को सुबह आठ बजे से रवाना होगी. ट्रेन गोंडा, लखनऊ, कानपुर, झांसी और कल्याण के रास्ते दूसरे दिन दोपहर 12.20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. 02598 सीएसएमटी-गोरखपुर स्पेशल सीएसएमटी से सात और 14 मार्च को दोपहर बाद 2.10 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन कल्याण, झांसी, कानपुर, लखनऊ और गोंडा होते हुए दूसरे दिन रात 8 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

आनंद विहार-कामाख्या स्पेशल आज से: 04052 आनंद विहार टर्मिनस-कामख्या स्पेशल 4 और 9 मार्च को रात 11.45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, सीतापुर कैंट होते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद 2.30 बजे गोरखपुर से छूटकर छपरा के रास्ते तीसरे दिन दोपहर बाद 2.45 बजे कामाख्या पहुंचेगी. 04051 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस कामाख्या से सात और 12 मार्च को सुबह 5.35 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन छपरा के रास्ते रात 2.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी और बस्ती, गोंडा, सीतापुर कैंट, मुरादाबाद होते हुए दूसरे दिन शाम को सात बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

सदन में जयराम ठाकुर का बयान, कहा- 'हिमाचल में कोरोनावायरस के तीन संदिग्ध मरीज'

क्लिनिक की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, दोपहर से देर रात तक होती थी जिस्मफरोशी

कांग्रेस के आरोपों पर शिवराज का जवाब, बोले- कमलनाथ सरकार खुद-ब-खुद गिरे तो हम क्‍या करें ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -