बेल्जियम दौरे के लिए हॉकी इंडिया ने किया टीम का ऐलान
बेल्जियम दौरे के लिए हॉकी इंडिया ने किया टीम का ऐलान
Share:

नई दिल्लीः हॉकी इंडिया ने बेल्जियम दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तान मनप्रीत सिंह की अगुवाई में टीम 26 सितंबर से तीन अक्टूबर बेल्जियम टूर पर रहेगी। फॉरवर्ड ललित उपाध्याय और ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह की 20 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। भारतीय टीम एक हफ्ते के दौरे पर बेल्जियम के खिलाफ तीन मैच और स्पेन के खिलाफ दो मैच खेलेगी. ललित उपाध्याय ने भुवनेश्वर में पुरुष वर्ल्ड कप खेलने के बाद टीम में वापसी की है जबकि रूपिंदर ने इस साल के शुरू में ओलंपिक टेस्ट इवेंट में नहीं खेले थे।

कोच ने बताया, भुवनेश्वर में हाने वाले ओलिंपिक क्वालिफायर से पहले बेल्जियम दौरे से भारतीय टीम को तैयारियों में मदद मिलेगी. सभी खिलाड़ी फिट हैं और उम्मीद करेंगे कि टीम का अच्छा फॉर्म बेल्जियम में भी कायम रहे। गोलकीपर पी आर श्रीजेश ओलिंपिक टेस्ट इवेंट में आराम के बाद टीम से जुड़े हैं जबकि कृष्ण बी पाठक टीम में दूसरे गोलकीपर होंगे. मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, ‘बेल्जियम की टीम मजबूत है और यदि हम उनके खिलाफ उनकी सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो रूस के खिलाफ ओलिंपिक क्वालिफायर से पहले टीम के आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि उन्हें स्पेन से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है।

World Championship : भारत के उप मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने किया यह दावा

अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल

सौरव गांगुली ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का X फैक्टर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -