​शेयर बाजार में रही हल्की तेजी, जानें कौन से सेक्टर ने डाला मार्केट पर दबाव
​शेयर बाजार में रही हल्की तेजी, जानें कौन से सेक्टर ने डाला मार्केट पर दबाव
Share:

बुधवार को भारतीय शेयर मार्केट में कारोबार बंद होते वक्त कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,663.33 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स बुधवार को 37,892.36 अंक पर खुला था, और ट्रेडिंग के दौरान यह न्यूनतम 37,550.60 अंक तक और उच्चतम 38,139.96 अंक को छू पाया. मार्केट बंद होते वक्त 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 19 शेयर चढ़कर और 9 शेयर गिरकर बंद हुए है.

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल बोले- टेलीकॉम सेक्टर पर से टैक्स घटाए सरकार

बता दे कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी में भी दिनभर काफी उठा पटक देखने को मिली है. जिसके बाद बुधवार को मामूली बढ़त के साथ निफ्टी बंद हुआ है. निफ्टी बुधवार को 0.22 प्रतिशत या 24.85 अंक की तेजी के साथ 11,120.10 पर बंद हुआ है. बाजार बंद होते वक्त निफ्टी की 50 कंपनियों में से 34 कंपनियों के शेयर चढ़कर और 15 कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए है.

पेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं हुए बदलाव, जानें क्या है आज कीमत

इसके अलावा सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो बुधवार को मार्केट बंद होते वक्त 11 सेक्टोरल सूचकांकों में से 3 सूचकांक लाल निशान पर और बाकी सभी हरे निशान पर बंद हुए थे. बुधवार को निफ्टी बैंक में 0.29 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 2.12 फीसद, निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 0.01 फीसद, निफ्टी मीडिया में 1.08 फीसद, निफ्टी आईटी में 0.40 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.41 फीसद और निफ्टी मेटल में 4.22 फीसद की तेजी दर्ज की गई. सा​थ ही, निफ्टी फार्मा में 0.29 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैक में 0.12 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी में 0.03 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

रिकार्ड स्तर पर पहुंचा सोना, जाने भाव

रक्षाबंधन के अवसर पर चीन को लगी 4000 करोड़ की चपत, CAIT संगठन ने चलाया हिंदुस्तानी राखी अभियान

पेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव, आज है इतनी कीमत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -