शाहजहांपुर में टूटी हाई टेंशन लाइन, कई लोग झुलसे, 3 गंभीर घायल
शाहजहांपुर में टूटी हाई टेंशन लाइन, कई लोग झुलसे, 3 गंभीर घायल
Share:

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 11 हजार वोल्‍ट का बिजली का तार घरेलू बिजली लाइन पर गिर गया. इससे गांव में बड़ा भीषण हादसा हो गया. इसकी वजह से गांव के घरों में 11 हजार वोल्‍ट का बिजली का करंट उतर आया. इससे करीब एक दर्जन ग्रामीण  उसकी चपेट में आ गए. इनमें से 3 लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है्. इस हादसे में 2 मवेशियों की भी मौत हुई है. 

एक बच्ची सहित तीन लोगों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना थाना मदनापुर क्षेत्र के दौलतपुर गांव की बताई जा रही है. यहां से गुजर रही घरेलू लाइन पर 11 हजार वोल्‍ट की बिजली का तार टूट कर गिर गया. इसके बाद घरों के बिजली के सभी उपकरणों में 11000 वोल्‍ट का करंट आ गया. 

इसी करंट की चपेट में आने से गांव के करीब एक दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए. इनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, जिनमें 8 वर्ष की बच्ची और 2 महिलाएं शामिल हैं. आनन-फानन में तीनों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद से पूरे गांव में करंट फैल गया और लोग खौफ में हैं.

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में पिछले 6 सालों के मुकाबले नजर आई बड़ी गिरावट

डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की कमजोरी के साथ खुला रुपया

आज बाजार खुलते ही नजर आई सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -