चक्रवाती तूफान का खतरा टला, भारी बारिश की आशंका

चेन्नई : भारतीय समुद्रतट की ओर बढ़ रहीं तूफानी हवाएं दिशा बदलकर बांग्लादेश की ओर मुड़ गई हैं, लेकिन इस कारण तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो रही है. इससे पहले मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर तमिलनाडु में चक्रवात आने की आशंका जताई थी, इसलिए अलर्ट जारी किया गया था.

उधर, दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान भारी वर्षा भविष्यवाणी की है. खराब मौसम को देखते हुए मछुआरों को अगले 48 घंटे के दौरान समुद्र में नही उतरने की सलाह दी गई है.

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के दक्षिण–पश्चिम हिस्से में बना दबाव का क्षेत्र चेन्नई से 90 किमी पूर्व और तट से 70 किमी तक पहुँच गया है. इसी कारण अगले 48 घंटों में चक्रवाती तूफ़ान की आशंका जाहिर की गई है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -