bajaj discover 110 से Hero Splendor iSMART कितनी है अलग, ये है तुलना
bajaj discover 110 से Hero Splendor iSMART कितनी है अलग, ये है तुलना
Share:

वर्तमान में Hero Splendor iSmart भारत की पहली BS-6 सर्टिफाइड पाने वाली बाइक बन गई है. Hero MotoCorp की Splendor iSmart को इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) की तरफ से BS-6 सर्टिफिकेशन दिया गया है. दरअसल 1 अप्रैल 2020 से पहले सभी कंपनियों को अपने मोटरसाइकिल्स को BS-6 नार्म्स में बदलना है. भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Bajaj Discover 110 CBS से है, जो अपने क्लास में एक लोकप्रिय बाइक है. ये दोनों ही बाइक्स 110 सीसी सेगमेंट में आती है. दोनों ही बाइक्स देखने में काफी ट्रेंडी हैं. आज हम आपको इन बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी देने वाले है ताकि आप अपनी पंसदीदा बाइक खरीद सकें.

Pulsar NS200 दिवाली पर हो सकती है लॉन्च, ये हो सकती है स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने पावर के लिए Hero Splendor iSMART में  109.15सीसी, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, OHC इंजन उपलब्ध कराया है. इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 6.7Kw की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 9 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है. Hero Splendor iSMART के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया है. वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म के साथ 5-स्टेप एडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर दिया है.Hero Splendor iSMART के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगा है. वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है. Hero Splendor iSMART की लंबाई 2015 मिलीमीटर, चौड़ाई 770 मिलीमीटर और ऊंचाई 1055 मिलीमीटर है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1245 मिलीमीटर है. वहीं, इसका कर्ब वजन 115 किलोग्राम है. दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 56,280 इस Hero Splendor iSMART + IBS के ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट के लिए तय की गई है.

हीरो मोटोकॉर्प ने सबसे पहले हासिल किया बीएस6 सर्टिफिकेशन, ये है बाइक


इसके अलावा अगर बात करें Discover 110 की तो फ्रंट और रियर दोनों में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है. सुरक्षा के लिए इसके रियर में CBS फीचर शामिल किया गया है. Bajaj Discover 110 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2035 मिलीमीटर, चौड़ाई 760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1085 मिलीमीटर है. वहीं, इसका व्हीलबेस 1305 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है.Bajaj Discover 110 के सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिए गए हैं. जबकि, रियर में ट्विन शॉक अबजॉर्बर दिया गया है.Bajaj Discover 110 में पावर के लिए 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर, SOHC, DTS-i इंजन दिया गया है. इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.8 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, Discover 125 का इंजन 7500 आरपीएम पर 11 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.Bajaj Discover 110 CBS की पुणे एक्स-शोरूम कीमत 53,273 रुपये रखी गई है. Bajaj Discover 110 CBS, नॉन सीबीएस (CBS) मॉडल के मुकाबले 563 रुपये महंगी है. जो कुछ अधिक बड़ा अमांउट नही है.

भारत में CFMoto की ये बाइक जल्द होगी प्रदर्शित

Harley Davidson अपनी बाइक पर दे रहा 1 लाख का भारी डिस्काउंट

आज Honda Activa 6G हो सकती है लॉन्च, BS-6 इंजन से होगी लैस

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -