'इन्होंने अपने युवराज को एक स्टार्टअप बनाकर दिया है...', राहुल गांधी पर PM मोदी ने बोला हमला
'इन्होंने अपने युवराज को एक स्टार्टअप बनाकर दिया है...', राहुल गांधी पर PM मोदी ने बोला हमला
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस के नेता की कोई गारंटी नहीं, वो मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे थे। 

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इन्होंने अपने युवराज को एक स्टार्टअप बनाकर दिया है। अभी वो नॉन स्टार्टर है। न तो लिफ्ट हो रहा है, ना लॉन्च हो रहा है। प्रधानमंत्री  मोदी ने बताया, PSU का नेट प्रॉफिट का सवा लाख रुपये थे। जो बढ़कर ढाई लाख करोड़ है। हमारे 10 वर्षों में PSU की नेटवर्थ 9.5 लाख करोड़ से बढ़कर 17 लाख करोड़ हो गई है। पीएसयू बंद होने का झूठा प्रचार किया गया। इनका हाथ जहां भी लगता है, उसका डूबना तय हो जाता है। हम मेहनत करके इतनी प्रतिष्ठा बढ़ाई है। बाजार में हवा ऐसी न फैलाइए कि सामान्य निवेशक को नुकसान हो। 
 
यूपीए सरकार में 234 पीएसयू थे, आज 254 पीएसयू हैं। हमने 20 बढ़ाए हैं। पीएसयू बेचने का आरोप लगाते हैं, मगर ऐसे कैसे बढ़ गए हैं। अधिकतर पीएसयू रिकॉर्ड स्तर पर फायदा दे रहे हैं। LIC को लेकर कैसे कैसे बयान देते हैं। उसका ऐसा हो गया-वैसा हो गया। किसी चीज को बर्बाद करना है, झूठ फैलाओ, भ्रम फैलाओ। गांव में किसी का बड़ा बंगला लेने का मन करता है तो अफवाह फैला देते हैं कि भूतिया बंगला है। LIC को लेकर भी ऐसी अफवाह फैलाई गई। मैं सीना तानकर सुनाना चाहते हैं, आज LIC के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। सरकारी कंपनियों को लेकर हम पर क्या-क्या आरोप लगाए गए। सिर-पैर-माथा कुछ नहीं बस आरोप लगा दिए। देश को याद है कि मारूति के शेयर में क्या चल रहा था। मैं स्वतंत्र भारत में पैदा हुआ हूं, मेरे विचार आजाद हैं तथा सपने भी स्वतंत्र हैं। जो गुलामी की मानसिकता को जीने वाले हैं, उनके पास कोई और चीजें नहीं हैं। वही पुराने कागज लेकर घूमते रहते हैं। 

कांग्रेस ने कहा, हमने पीएसयू डुबे दिए। याद करिए बीएसएनएल एवं एमटीएनल को डुबोने वाले कौन लोग हैं। HAL की दुर्दशा क्या करके रखी थी। चुनाव लड़ने का एजेंडा तय होता था। ये हालत किसने की थी। कांग्रेस और यूपीए 10 वर्षों की बर्बादी से मुंह नहीं मोड़ सकते हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि जिस BSNL को आपने तबाह करके छोड़ा था, वो आज मेड इन इंडिया 4जी, 5जी की तरफ आगे बढ़ रहा है और दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है। HAL के लिए इतने भ्रम फैलाए, आज रिकॉर्ड मैनुफेक्चरिंग एवं रिवेन्यू जनरेट कर रहा है। कर्नाटक में एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी HAL है। कहां छोड़ा था, कहां हमने पहुंचाया है। 

'INDIA' गठबंधन को एक और बड़ा झटका, अब ये पार्टी थामेगी BJP का दामन!

अचानक RSS कार्यालय में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, संघ पदाधिकारियों के साथ चली 40 मिनट की गोपनीय बैठक

मुंबई में INDIA गठबंधन की महारैली, लेकिन ममता-केजरीवाल के शामिल होने पर संशय

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -