“सुंगा 2” भोजपुरी फिल्म का एक गाना हमरा जिंदगी में मोहम्मद अज़ीज़ और साधना सरगम ने मिलकर गाया है और इस दमदार गाने के बोल फनीन्द्र राव द्वारा लिखे गए है और संगीत गुणवंत सैन द्वारा दिया गया है. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अजय के ओझा द्वारा किया गया हैं. वहीं भोजपुरी फिल्म का यह गाना आदित्य ओझा और नेहा श्री पर फिल्माया गया हैं.
गाने में आप देख सकते हैं कि प्रेमी की जिंदगी में प्रेमिका बहार बनके आई हैं और एक दूसरे से ऐसे ही जिंदगीभर का साथ निभाने का वह वादा कर रही हैं. जबकि साथ जीने साथ मरने की कसम भी वे दोनों खा रहे हैं और मरते दम तक एक दुसरे का साथ नहीं छोड़ना चाहते हैं.
Hamare Zinigi Me Song Lyrics
हमरा जिंदगी में आइला तू बहार बनके
ऐसे ही दिल में रहिया तू प्यार बनके
हमसे नहिया जुड़ाईलू तू करार बनके
सारी जिंदगी तू रहिला हमार बनके
हमरा जिंदगी में आइला तू बहार बनके
सारी जिंदगी तू रहिला हमार बनके
प्यार के रंग कब होना उतरी सजन
सातो जन्मो लिहली अइसन जुड़ल बदन
हाथ छूटी कबो ना कहले धड़कन
साथ जिये के मरके ई कही लस बरन
तोहरे नामे से चूड़ी ई हमर खनके
ऐसे ही दिल में तू रहिया प्यार बनके
हमसे नहिया जुड़ाईलू तू करार बनके
सारी जिंदगी तू रहिला हमार बनके.
बुलेट पर सवार होकर अक्षरा ने दिए कातिलाना पोज, फैंस के उड़े होश...
जमीन पर लेटकर इस सेक्सी हसीना ने उठा दिए दोनों पाँव और फिर धीरे से...
कई कन्नड़ स्टार्स के घर इनकम टैक्स विभाग की छापे मारी
VIDEO : खड़ी-खड़ी देखती रह गई आम्रपाली, निरहुआ ने इस सेक्सी एक्ट्रेस से चिपककर पीछे से...