डिप्टी रेंजर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
डिप्टी रेंजर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Share:

गुना: मध्यप्रदेश के गुना में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने वन भूमि पर अतिक्रमण कराने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे डिप्टी रेंजर को रंगेहाथों हिरासत में लिया गया है. गुना लोकायुक्त पुलिस की टीम ने कहा की एक किसान से यह डिप्टी रेंजर रिश्वत की मांग कर रहा था. उन्होंने दोहराया की वन भूमि पर किसान संतोष धाकड़ खेती का कार्य करता था तथा उसे आए दिन उसे वन विभाग के लोग परेशान करते थे.

इस दौरान किसान संतोष धाकड़ से डिप्टी रेंजर चंद्रभान सिंह रघुवंशी ने अतिक्रमित वन भूमि पर खेती करने बदले रुपए की मांग की थी ततः उससे कहा था की रूपये दे देने के बाद उसे परेशान नही किया जाएगा. इस दौरान डिप्टी रेंजर चंद्रभान सिंह रघुवंशी ने किसान संतोष धाकड़ से अतिक्रमित वन भूमि पर खेती करने बदले 20 हजार रुपए की मांग की.

इससे परेशान होकर किसान संतोष ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को कर दी. जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने किसान और डिप्टी रेंजर की बातचीत को रिकॉर्ड किया व फिर योजनाबद्ध ढंग से डिप्टी रेंजर चंद्रभान सिंह को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया. 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -