गुजरात में पटेलों ने किया सरकार की नाक में दम
गुजरात में पटेलों ने किया सरकार की नाक में दम
Share:

अहमदाबाद : गुजरात में इन दिनों नई क्रांति का आगाज़ हो रहा है। दरअसल गुजरात के पटेल समुदाय द्वारा इन दिनों आरक्षण की मांग की जा रही है। इस दौरान पटेल समुदाय अपने लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण के साथ ही उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए भी आरक्षण प्रावधान की मांग कर रहा है। ऐसे में पटेलों का आंदोलन और तेज़ हो गया है। पटेलों ने अब भूखहड़ताल कर अपनी मांगें मनवाने का क्रम प्रारंभ कर दिया है। पटेल सुदाय ने आंदोलन को एक नया रूप देते हुए 25 अगस्त को साबरमती रिवरफ्रंट पर रैली का आयोजन करने का मन बनाया है लेकिन समुदाय को अहमदाबाद नगर पालिक निगम ने रैली की अनुमति नहीं दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार पटेल समुदाय की ओर से आरक्षण की मांग को तेज़ कर दिया गया है। इस मांग को लेकर उन्होंने अपना आंदोलन त्वरित कर दिया। मामले में यह बात सामने आई है कि पटेल समुदाय यहां एक वृहद रैली का आयोजन करने वाला था। उल्लेखनीय है कि हार्दिक पटेल द्वारा महाराष्ट्र में पाटिलों और लेवा पाटिलों को आरक्षण दिए जाने की मांग उठाए जाने के साथ ही गुजरात में पटेल और अन्य क्षेत्रों में पाटीदारों को आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -