गुजरात में जारी रहा भाजपा का विजय रथ
गुजरात में जारी रहा भाजपा का विजय रथ
Share:

गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर मतगणना जारी है. यहाँ एक बार फिर पीएम मोदी का जादू देखने को मिला और भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है. हालांकि आज पूरे दिन चुनावी नतीजों में उतार चढ़ाव देखने को मिला. बावजूद इसके भाजपा 182 सदस्यीय विधानसभा के अभी तक सामने आए नतीजों में 98 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 1 सीट पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने 80 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिसमे कांग्रेस ने कुल 77 सीटों पर अपना कब्ज़ा जमाया और एक सीट पर बढ़त बनाये हुए है.

गुजरात के पिछले विधानसभा चुनावों (2012) में भाजपा को 115 और कांग्रेस को 61 सीटें हासिल हुई थीं. उधर हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा अब तक 41 सीटें जीत चुकी है जबकि 3 अन्‍य सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इन दोनों ही राज्यों में कमल खिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं लोगों (गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के लोगों) को विश्वास दिलाता हूं कि हम इन राज्यों की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने और लोगों की अथक सेवा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.’’

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात और हिमाचल की हार स्वीकार करते हुए कहा कि, ‘‘कांग्रेस जनादेश को स्वीकार करती है और दोनों राज्यों में बनने जा रही नयी सरकारों को बधाई देती है." कांग्रेस की ओर से कड़ी चुनौती मिलने के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘‘जो जीता वही सिकंदर.’’

 

परफॉर्म करो देश रिफॉर्म हो रहा है- पीएम मोदी

भगवा हुआ हिमाचल

कांग्रेस ने की पीएम मोदी से माफी की मांग

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -