मूवी रिव्यू: आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगी 'गेस्ट इन लंदन'
मूवी रिव्यू: आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगी 'गेस्ट इन लंदन'
Share:

फिल्म--गेस्ट इन लंदन
क्रिटिक रेटिंग--2.5 /5
स्टार कास्ट--कार्तिक आर्यन, परेश रावल, कृति खरबंदा, तनवी आजमी, संजय
डायरेक्टर--अश्विनी धीर
प्रोड्यूसर--कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक
म्यूजिक--अमित मिश्रा, राघव सच्चर, अमर मोहिले (बैकग्राउंड स्कोर)
जॉनर--कॉमेडी ड्रामा

जी हां एक बार फिर से हमारे बाबूराव गणपतराव आप्टे बोले तो परेश रावल आपको हंसने हँसाने के लिए लेकर आ चुके है फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' तो जनाब कैसी बनी है यह फिल्म, आइए जानते हैं....

कहानी
तो जनाब फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है आर्यन ग्रोवर 'कार्तिक आर्यन' से व अनाया पटेल 'कृति खरबंदा' से जो के दूर देश विदेश लंदन में ही रहते है तथा बेइंतिहा प्यार के चलते यह दोनों ही लंदन में ही लव मैरिज करना चाहते हैं. हालांकि शादी के पीछे दोनों के अपने अपने कारण छुपे होते हैं लेकिन कहानी में नया व मजेदार मोड़ जब आता है जब भारत से उनके चाचा 'परेश रावल' अपनी पत्नी गुड्डी 'तनवी आजमी' का उनके घर में प्रवेश होता है. इन दोनों के आते से ही इन दोनों के जीवन में एक प्रकार से सुनामी आ जाती है तथा उनकी लाइफ में कई ट्विस्ट टर्न्स आने लगते हैं. अब जब चाचा व चाची आ ही जाते है तो जाने का नाम ही नहीं लेते है. फिर बाद में किस तरह से यह आए हुए मेहमान कैसे खुद फंसते फंसाते हुए इन्हे परेशान करते है इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

डायरेक्शन
फिल्म का डायरेक्शन, लोकेशंस और सिनेमेटोग्राफी कमाल की है. लन्दन का विजुअल कमाल का है. फिल्म का फर्स्ट हाफ तो ठीक-ठाक है लेकिन सेकंड हाफ में कहानी काफी बिखर जाती है और एक वक्त के बाद ऐसा लगने लगता है की जबरदस्ती इसे आगे बढ़ाया जा रहा है. 

स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस
फिल्म में परेश रावल व कार्तिक आर्यन ने कमाल का अभिनय किया है व साथ ही साथ कृति खरबंदा व संजय मिश्रा व तनवी आजमी का भी शानदार अभिनय रहा है.  

म्यूजिक  
फिल्म का संगीत ठीकठाक है जिसे और बेहतर किया जा सकता था. गाने फिल्म की रफ्तार को खराब करते हैं लेकिन बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है.

देखें या नहीं
अगर आप एक बार फिर से अभिनेता परेश रावल की कॉमेडी को देखना चाहते है तो एक बार फिल्म को जरूर देख सकते है.

भारतीय संगीत के सुरसम्राट कैलाश खेर को जन्मदिन की शुभकामनाएं...

रामगोपाल वर्मा कुछ तो शर्म करो, अब यही देखना बाकि रह गया था क्या...Watch Pics

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -