गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने ज़ब्त किए सोने के बिस्कुट
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने ज़ब्त किए सोने के बिस्कुट
Share:

गुवाहाटी. आज यहां गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दो यात्रियों से सोने कि बिस्कुट ज़ब्त किए हैं. डिब्रूगढ़- नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे दो यात्रियों के पास से गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने 1.6 किलो ग्राम वजन के सोने के 10 बिस्कुट बरामद किए.

जीआरपी के प्रभारी पंकज कलीता ने बताया कि आज सुबह गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की नियमित जांच के दौरान डिब्रूगढ़- नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से नागालैंड के दीमापुर से दिल्ली जा रहे दो यात्रियों के पास से जीआरपी कर्मियों ने 50 लाख रूपये मूल्य के सोने के दस बिस्कुट बरामद किए हैं.

कलीता ने बताया कि सोने के बिस्कुट लेकर जा रहे दोनों व्यक्तियों की पहचान दिल्ली के संजय शर्मा और गाजियाबाद के रवि के रूप में की गयी है. उन दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने उन दोनों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही तस्करी से जुड़े गिरोह का पर्दाफाश किया जायेगा. 

जालसाजी के मामले में वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार

रेप की कोशिश करने वाले के परिवार ने मां-बेटी को पीटा

इंसाफ माँगने हेमराज की पत्नी जाएंगी सर्वोच्च न्यायालय

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -