बिहार में भांग पर प्रतिबन्ध नहीं लगाएगी सरकार
बिहार में भांग पर प्रतिबन्ध नहीं लगाएगी सरकार
Share:

पटना - पूर्ण शराब बन्दी के बाद बिहार सरकार ने ताड़ी की तरह ही भांग को भी प्रतिबंध के दायरे से दूर रखने का निर्णय लिया है. इस बारे में सरकार जल्द ही सम्बन्धित आदेश जारी करेगी.इससे पूर्व सरकार ताड़ी पर प्रतिबंध नहीं लगाने का संकेत दे चुकी है.

हालांकि विधानमंडल में शुक्रवार को पेश मद्य निषेध एवं उत्पाद विधेयक-2016 में शराब की तरह ही ताड़ी एवं भांग पर भी प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है. सूत्रों ने बताया कि ताड़ी की तरह ही भांग को भी फिलहाल प्रतिबंधित नहीं करने का निर्णय लिया गया है. ताड़ी पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल में 1991 में बना कानून ही लागू रहेगा. संभावना है कि इस फैसले से सरकार सदन को अवगत कराए.

बताया जा रहा है कि पहले की तरह ही ताड़ी टैक्स-फ्री रहेगी. जहां तक भांग का प्रश्न है तो सरकार ने इस संबंध में निर्णय दो कारणों से लिया है. पहला तो यह कि भांग अपने आप खेतों में उग जाती है. दूसरा यह कि मिथिलांचल में भांग की पुरानी परंपरा रही है और इसकी सांस्कृतिक अहमियत है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -