जांच के लिए गर्ल्स हॉस्टल आए अफसर,वार्डन से कहा- 'इन लड़कियों से सैटिंग करा...'
जांच के लिए गर्ल्स हॉस्टल आए अफसर,वार्डन से कहा- 'इन लड़कियों से सैटिंग करा...'
Share:

आजकल आने वाले अपराध के मामले सभी को हैरान कर रहे हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है उस मामले में रिश्वत के रूप में छात्रावास में रहने वाली छात्राओं से सैटिंग कराने की मांग की गई है. इस मामले को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का बताया जा रहा है. इस मामले को दिनारा में संचालित एक शासकीय कन्या छात्रावास का बताया जा रहा है. जहाँ मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित हायर सेकेंडरी बालिका छात्रावास की वार्डन द्वारा पिछली जनसुनवाई में कलेक्टर शिवपुरी को एक शिकायती आवेदन सौपा गया था. वहीं इस आवेदन में छात्रावास की वार्डन ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियो पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

जी हाँ, मिली खबर के मुताबिक उस शिकायती आवेदन में यह लिखा है कि, ''सर/मैडम इस छात्रावास में शासन के निर्देशानुसार छात्रावासों में आध्ययनरत छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत सुविधाओं के सत्यापन हेतु टीम गठित की गई थी. इस टीम में जिला पंचायत विभाग के एक अधिकारी, शिक्षा विभाग की एक मेडम और डीपीसी कार्यालय शिवपुरी के एपीसी जेण्डर, वत्सराज राठौर का आगमन हुआ. इन सभी के साथ प्राथमिक शिक्षक ढांड स्कूल के सहायक शिक्षक अखिलेश गुप्ता भी इस छात्रावास में आए और वार्डन को बिना बताए सीधे छात्राओ के रूम में चले गए. शिक्षक अखिलेश गुप्ता और एपीसी जेण्डर वत्सराज राठौर शराब का सेवन किए हुए थे इनके मुुंह से बदबू आ रही थी. जबकि, नियमानुसार सहायक शिक्षक अखिलेश गुप्ता को इस छात्रावास में आने का ही अधिकार नही है. छात्रावास में सामान के सत्यापन हेतु पहुंची टीम ने छात्राओं का सामान चैक किया तो राठौर सर कह रहे थे कि यह पूरा समान नही है, मैने कहा कि बाकी समान अलमारी में रखा है, मैं निकाल कर लाती हूं. मैं दूसरे रूम में सामान लेने गई तो राठौर सर मेरे पीछे-पीछे उस कमरे में आ गए और मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगे.''

इस मामले में उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि, ''इनके पीछे ही अखिलेश गुप्ता भी मेरे कमरे में आ गए, इन्होने मुझे जाति सूचक गालिया देने लगे. मैने इनका विरोध किया तो इन्होंने मुझे छात्रावास से हटवाने की धमकी दी- तुझे एक दिन में इस छात्रावास से हटावा देंगें.'' इसी के साथ इस शिकायती आवेदन में ''अखिलेश गुप्ता पर मामला सुलटाने के लिए छात्रावास की छात्राओं से सैटिंग कराने और वतत्सराज राठौर पर रिश्वत में पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है.''

पहले पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट, फिर पुलिस को फ़ोन लगाकर कही ये बात

पंजाब: NRI को घर से बाहर बुलाया और बरसा दी ताबड़तोड़ 16 गोलियां

आई ड्राप से कर दिया बीवी का क़त्ल, इंशोरेंस में मिले 1. 7 करोड़ रुपए

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -