कुपोषण अभियान की गुडविल एम्बेसेडर बनी सोनम
कुपोषण अभियान की गुडविल एम्बेसेडर बनी सोनम
Share:

बाॅलीवुड स्टार सोनम कपूर को वैसे तो हर कोई अनिल कपूर की बेटी के नाम से जानते है लेकिन अब सोनम धीरे-धीरे खुद अपनी अलग पहचान बनाते जा रही है। इसलिए फिल्मों के साथ-साथ वह सोशल वर्क भी कर रही है। यानि सलमान के साथ प्रेम रतन धन पायो करने के बाद वह उनके नक्शकदम चल रही है। सोनम भुखमरी के खिलाफ लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है।  

दरअसल, सोनम को फाइट हंगर फाउंडेशन नाम के एनजीओ ने कुपोषण अभियान के लिए अपना गुडविल एम्बेसेडर बनाया है।  सोनम इससे पहले एलजीबीटी अधिकारों, महिला उत्थान और महिलाओं के शरीर को लेकर किये जाने वाले कमेंट्स के खिलाफ शुरू किये गए अभियान का हिस्सा रही है।

सोनम का कहना है कि अब रोटी-कपडा और मकान जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी आगे आना जरुरी है। उनको अब तक काफी कुछ हासिल हुआ है जिसे लौटाने का समय आ गया है। फिल्म नीरजा में संजीदा अभियान के कारण काफी तारीफ पा चुकी सोनम ने इस मौके पर ये भी कहा कि मीडिया को अब उनके फैशन से जुड़े सीन्स पर तवज्जो देने की बजाय, कुपोषण से जुड़े अभियान की तरफ ध्यान देना चाहिए।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -