MP के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इन स्पेशल ट्रेनों का हुआ ऐलान
MP के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इन स्पेशल ट्रेनों का हुआ ऐलान
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर आई है। पश्चिम रेलवे ने होली त्योहार एवं यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इंदौर-हावड़ा-इंदौर के मध्य 3-3 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें भोपाल मंडल से होकर गुजरेंगी। वही रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति (भोपाल) एवं जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली विशेष भी आज मंगलवार से चलेगी।

इंदौर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन रूट-शेड्यूल:-
होली स्पेशल ट्रेन संख्या 09335 इंदौर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन तारीख 22 एवं 29 मार्च को इंदौर से रात 11:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 3:30 बजे संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना एवं रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन रविवार 7 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा-इंदौर होली स्पेशल ट्रेन 24 एवं 31 मार्च को हावड़ा स्टेशन से रविवार प्रातः 11:05 बजे प्रस्थान कर रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सोमवार को दोपहर 1:00 बजे संत हिरदाराम नगर एवं शाम 6:20 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दामोह, कटनीमुड़वारा, मैहर, सतना रुकेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
बांद्रा टर्मिनस-इंदौर स्पेशल ट्रेन (09047) 18 एवं 25 मार्च सोमवार को बांद्रा से 15.10 बजे चलकर रतलाम, नागदा एवं उज्जैन ठहराव के साथ मंगलवार को 6.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में 09048 इंदौर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 19 एवं 26 मार्च मंगलवार को इंदौर से 21.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन, नागदा एवं रतलाम स्टेशन पर ठहराव के साथ बुधवार को 12.30 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा और उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव है। इस ट्रेन में 6 एसी चेयर कार एवं 11 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच रहेंगे।

आज चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01662 दानापुर-रानी कमलापति होली विशेष आज मंगलवार को दानापुर से 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन (बुधवार ) 09.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त यह 19, 24 एवं 28 मार्च को भी दानापुर से चलेगी।
गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-दानापुर होली विशेष जबलपुर से आज 19 को 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह 26 मार्च को भी चलेगी।
गाड़ी संख्या 01706 दानापुर-जबलपुर होली विशेष दानापुर से 20 को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यह 27 मार्च को चलेगी।

दुनिया की सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाली राजधानी बनी दिल्ली, अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट में खुलासा

लड़की ने Instagram पोस्ट पर कर दिया गंदा कमेंट तो दूसरी ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर 36 लाख के इनामी 4 खूंखार नक्सली ढेर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -