क्या आप भी बना रहे है सोना-चांदी खरीदने की योजना? तो पहले यहाँ चेक कर लें आज का भाव
क्या आप भी बना रहे है सोना-चांदी खरीदने की योजना? तो पहले यहाँ चेक कर लें आज का भाव
Share:

शादी-विवाह का सीजन नहीं होने के बाद भी सोने-चांदी के दामों में इजाफा हो रहा हैं। आपको लगता होगा कि जब सोना-चांदी आम आदमी खरीद नहीं रहा तो इसके दाम आसमान क्यों छू रहे हैं। दरअसल दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीदारी, मंदी का डर और डॉलर इंडेक्स के गिरने के कारण सोने की कीमतें उड़ान भर रही हैं। सर्राफा बाजारों में बीते 10 दिन में सोना 2167 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया। वहीं, इस अवधि में चांदी ढाई गुनी लंबी छलांग लगा दी। इस अवधि में चांदी 5613 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई।

IBJA द्वारा दिए गए 22 मार्च के आंकड़ों के अनुसार, सर्राफा बाजारों में सोना 58611 रुपये पर खुला एवं 58637 रुपये पर बंद हुआ। जबकि, चांदी 68250 रुपये पर खुली एवं 68221 पर बंद हुई। 31 मार्च को सर्राफा बाजारों में सोने ने इतिहास रच दिया। सोना 59715 रुपये पर खुल कर 59751 रुपये पर बंद हुआ। चांदी 71446 रुपये पर खुलकर 71700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। 5 अप्रैल को 60977 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। चांदी भी 74522 रुपये पर खुली, मगर शाम को 73834 की कीमत पर बंद हुई। बृहस्पतिवार को सोना कुछ नरम होकर 60623 रुपये पर बंद हुआ। जबकि, चांदी 74164 के स्तर पर।

घर बैठे ऐसे चेक करे भाव:-
आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।

पिता ने शराब पीने से रोका तो गुस्से में मंदिर से त्रिशूल ले आया बेटा और फिर जो हुआ...

'केजरीवाल के कहने पर TRS दफ्तर में 15 करोड़ पहुंचाए, मेरे पास चैट मौजूद..', सुकेश का एक और लेटर बम

परिवार का क़त्ल कर ट्यूटर के साथ किया बलात्कार, कोर्ट ने 2 साल बाद दी ये सजा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -