सोने और चांदी के भावों में फिर नजर आई गिरावट, ऐसे है आज के भाव
सोने और चांदी के भावों में फिर नजर आई गिरावट, ऐसे है आज के भाव
Share:

नई दिल्ली : सोने और चांदी के भाव में फिर गिरावट आ गई है। दरअसल सर्राफा बाजार में ज्वेलर्स की कम मांग के कारण सोना और चांदी सस्ते हो गए। सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 280 रुपए गिरकर 32830 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। दूसरी तरफ चांदी का भाव 345 रुपए की गिरावट के साथ 38725 रुपए प्रति किलो हो गया। 

बाजारों में इस कारण लगातार घट रहे है खाद्य तेलों के दाम

इस कारण गिरे भाव 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदी में इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्का निर्माताओं की मांग नहीं आई। ट्रेडर्स के मुताबिक वैश्विक बाजार से कमजोर संकेतों के कारण सोने के भाव में गिरावट आई। इसके अलावा शेयर बाजार में तेजी और डॉलर के स्थिर रहने का असर भी सोने के भाव पर पड़ा। इस हफ्ते फेडरल रिजर्व की बैठक भी है। इस कारण ज्वेलर्स कम खरीदारी कर रहे हैं।

डॉलर के मुकाबले रूपये में नजर आयी 21 पैसे की मजबूती

ऐसा रहा आज का भाव 

जानकारी के मुताबिक वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.31 फीसद की गिरावट के साथ 1,299.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.13 फीसद की गिरावट के साथ 15.34 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम और 99.5 ग्राम शुद्धता वाला सोना 280 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 32,830 रुपये और 32,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। शुक्रवार को सोने की कीमत में 260 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि गिन्नी के भाव 26,400 प्रति 8 ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं।

पेट्रोल के दामों में 7 पैसे की बढ़ोतरी तो डीजल हुआ 15 पैसे सस्ता

एयर इंडिया को वित्तीय रूप से आकर्षक बनाने के लिए, तैयार की जा रही है निवेश की योजना

कर्ज में फंसे छोटे भाई को मुकेश अम्बानी ने बचाया, अनिल ने कहा 'तहेदिल से शुक्रिया'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -