छत से गिरकर हुई विवाहिता की मौत, भाई ने बहनोई पर लगाया हत्या का आरोप
छत से गिरकर हुई विवाहिता की मौत, भाई ने बहनोई पर लगाया हत्या का आरोप
Share:

लखनऊ से अपराध का नया मामला सामने आया है। इस मामले में कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता बीते शनिवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से मौत हो चुकी है। इस मामले में मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगा दिया है। वहीं कृष्णा नगर पुलिस शिकायत लिखने के बाद जांच कार्यवाही में लग गई है। खबर के मुताबिक ''कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित अलीनगर सुनहरा निवासी 30 वर्षीय नेहा श्रीवास्तव की शनिवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक अपनी छत से गिर गई। जिसे गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार को कृष्णा नगर थाने पहुंचकर मृतका के भाई ने अपने बहनोई पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से लिखित शिकायत की है।''

इस मामले में पुलिस पीड़ित से शिकायत लेकर जांच में जुटी है और रिका कालोनी कैम्पवेल रोड लखनऊ के रहने वाले प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि, ''उन्होंने अपनी बहन नेहा का विवाह बीती 26 जून 19 को हिन्दू रीति रिवाज से अलीनगर सुनहरा निवासी आलोक श्रीवास्तव के संग किया था और हैसियत अनुसार दान दहेज भी दिया था।'' इस मामले में भाई ने आरोप लगया है कि, ''उसका बहनोई आलोक नशें की हालत में दहेज के लिए उसकी बहन से मारपीट करने के साथ प्रताणित करता था। बीती एक दिसम्बर को नेहा के ससुर की हालत खराब होने पर उससे मिल कर आये थे। जहां उसने उसे प्रताड़ित किये जाने की बात कह कर वापस घर ले जाने की बात कही थी। जिस पर उसे समझा-बुझाकर लौट आये थे।

इस दौरान चार दिसम्बर को उसके ससुर का देहांत हो गया था। बीती 25 जनवरी की देर शाम नेहा की छत से गिरने से उसकी मौत की जानकारी मिली। मृतका के भाई ने बहनोई पर नशे की हालत में छत से फेंके जाने का आरोप लगाया है।'' इस मामले में कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी राम कुमार यादव ने बताया कि, ''मृतका के भाई की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।''

छोटे भाई के साथ थे बीवी के नाज़ायज़ संबंध, पति ने दोनों को कुल्हाड़ी से काट डाला

'कराटे चैंपियन' पत्नी ने इतना पीटा कि व्हील चेयर पर आ गया पति, बोला- मुझे मेरी बीवी से बचाओ

रांची की एक ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश, पांच गिरफ्तार, हथियार जब्त

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -