जाॅर्जिया के नए प्रधानमंत्री बने क्वीरिकाशविली
जाॅर्जिया के नए प्रधानमंत्री बने क्वीरिकाशविली
Share:

तिब्लिसी : जाॅर्जिया के नए प्रधानमंत्री जिआॅर्जी क्वीरिकाशविली को पदस्थ किया गया है। दरअसल इसके लिए संसद में लंबी बहस चलाई गई थी। संसद अध्यक्ष डेविड उसुपाशविली ने संसद के 86 मतों से अस्तित्व में आई नई सरकार को स्वीकृति दी। संसद ने क्वीरिकाशविली के मंत्रिमंडल हेतु फेरबदल को स्वीकृति दी गई। मंत्रिमंडल में केवल 34 वर्ष के मिखाइल जनेलिड्जे को विदेश मंत्री का पद दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इराक्ली गरीबाशविली ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। जाॅर्जियन ड्रीम सत्तारूढ़ गठबंधन से शुक्रवार को क्वीरिकाशविली को प्रधानमंत्री नामित किया गया। क्वीरिकाशविली सितंबर वर्ष 2015 तक विदेश मंत्री रहे। इसे पूर्व वे वित्तमंत्री भी रहे हैं। विदेश मंत्री जनेलिड्जे के पहले क्वीरिकाशविली विदेशमंत्री बने थे। क्वीरिकाशविली देश के 3 रे प्रधानमंत्री के तौर पर अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

उल्लेखनीय है कि यहां पर लोकतंत्र का असर साफतौर पर दिख रहा है। जाॅर्जिया में प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद कार्रकारी प्रधानमंत्री ने अपना कार्यभार ग्रहण किया लेकिन इसके बाद चुनाव हुए और 86 मतों से क्वीरिकाशविली के समर्थक कार्यकर्ता सरकार में चुने गए। क्वीरिकाशविली को प्रधानमंत्री बनाया गया। जनता में इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया रही।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -