जैक वॉर्नर को जर्मनी ने वोट के लिए लाखों डॉलर देने का वादा किया था
जैक वॉर्नर को जर्मनी ने वोट के लिए लाखों डॉलर देने का वादा किया था
Share:

बर्लिन: बर्लिन से प्राप्त हो रहे समाचार के मुताबिक जर्मनी के फुटबाल संघ ने 2006 विश्व कप की मेजबानी की अपनी दावेदारी के जैक वार्नर जो की एक दागी अधिकारी है का अहम वोट जुटाने के इरादे से उन्हें लाखों डॉलर के पैकेज का एक वादा किया था। तथा इसका दावा किया है समाचार मैग्जीन डेर स्पीगल ने.गौरतलब है कि इस मैग्जीन ने अक्तूबर में खुलासा करते हुए जर्मनी पर आरोप लगाया था कि टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार हासिल करने के लिए एक साजिश के तहत उन्होंने वोट खरीदे थे।

इस बाबत समाचार मैग्जीन डेर स्पीगल ने दोहराया है कि हमने वह अनुबंध देखा है जिसमें जर्मन फुटबाल संघ (डीएफबी) द्वारा वार्नर और उनकी अगुआई वाले त्रिनिदाद एवं टोबैगो संघ को सुविधाएं देने का एक पूरी तरह से विस्तृत जिक्र है।

बता दे कि जैक वार्नर उत्तरी अमरीका, मध्य अमरीका और कैरेबियाई फुटबाल महासंघ (कोनकाकाफ) के अध्यक्ष थे और वे 14 उन लोगों में सम्मिलित थे जिनके विरुद्ध मई में अमरीकी अटार्नी जनरल ने रैकेट चलाने, रिश्वत और धन शोधन के सनसनीखेज आरोप लगाया था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -