एथलेटिक्स अवाॅर्ड सूची से गाटलीन बाहर
एथलेटिक्स अवाॅर्ड सूची से गाटलीन बाहर
Share:

पेरिस: आईएएएफ द्वारा दिए जाने वाले सर्वश्रेष्ठ एथलीटों के सालाना पुरस्कारों की घोषणा कर दी गयी है. जिसमे विवादित धावक जस्टिन गाटलीन के नाम को शामिल नहीं किया गया है. धावक जस्टिन गाटलीन का नाम इस अवार्ड सूची में आना चाहिए था, किन्तु उसेन बोल्ट को हराकर 100 मीटर दौड़ के मौजूदा चैम्पियन बने गाटलीन पर दो बार डोपिंग के आरोप में प्रतिबंध लग चुका है, जिसके चलते वे काफी विवादों से घिर चुके है. ऐसे में आईएएएफ द्वारा दिए जाने वाले सर्वश्रेष्ठ एथलीटों के सालाना पुरस्कारों में उन्हें नामांकन नहीं मिला है. 

बता दे कि इस साल अगस्त में लंदन विश्व चैम्पियनशिप में 100 मीटर दौड़ में चैम्पियन बन कर गाटलीन ने सबको चौका दिया था. इस प्रतिस्पर्धा में जमैका के महान एथलीट उसैन बोल्ट को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था. 2015 में आईएएएफ ने नियम बनाया था कि डोपिंग का प्रतिबंध झेलने वाले एथलीट को इस पुरस्कार की सूची में शामिल नहीं किया जायेगा. 

पुरुस्कार दिए जाने वाले नामो में मुताका एसा बारशिम (कतर) ऊंची कूद; पावेल फजदक (पोलैंड) हैमर थ्रो ; मो फराह (ब्रिटेन) 10,000 मीटर दौड़, सैम केंड्रिक्स (अमेरिका) पोल वाल्ट, एलिजाह मैनांगोई (किनिया) 1,500 मीटर दौड़, लूवो मानयोंगा (दक्षिण अफ्रीका) लंबी कूद, ओमर मैकलेओद (जमैका) 110 मीटर बाधा दौड़, क्रिस्चियन टेलर (अमेरिका) त्रिकूद, वेड वैन निरेकर्क (दक्षिण अफ्रीका) 400 मीटर दौड़; जोहान्स वेटर (जर्मनी) भाला फेंक आदि के नाम शामिल है. 

जानिए, स्पोर्ट्स से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

इडेन गार्डन पहली बार करेगा इस टीम की मेजबानी

पंड्या ने बताया कौन है तस्वीर वाली लड़की

मुरली विजय के घर जन्मा छोटा विजय, तीसरी बार बने पिता

टी-20 सीरीज से बाहर किये जाने पर ये बोले रहाणे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -