जानिए गणेश चतुर्थी पर क्या है शुभ मुहूर्त, स्थापना मंत्र और बप्पा को अर्पित करने वाली चीजें?
जानिए गणेश चतुर्थी पर क्या है शुभ मुहूर्त, स्थापना मंत्र और बप्पा को अर्पित करने वाली चीजें?
Share:

हर साल मनाया जाने वाला गणेश चतुर्थी का पर्व इस साल 31 अगस्त को मनाया जाने वाला है। ऐसे में अगर आप बप्पा की स्थापना करने जा रहे हैं तो पहले आपको जान लेना चाहिए शुभ मुहूर्त और स्थापना मंत्र।

गणेश चतुर्थी:  बुधवार, अगस्त 31, 2022 को
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - अगस्त 30, 2022 को शाम 03 बजकर 33 मिनट पर
चतुर्थी तिथि समाप्त - अगस्त 31, 2022 को शाम 03 बजकर 22 मिनट पर

गणेश पूजा मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 24 मिनट से दोपबर 01 बजकर 54 मिनट पर।

गणेश विसर्जन डेट - 9 सितंबर 2022 को  अनंत चतुदर्शी के दिन


गणेश चतुर्थी के दिन बन रहे हैं ये शुभ योग
रवि योग-
सुबह 06 बजकर 23 मिनट से 01 सितंबर को सुबह 12 बजकर 12 मिनट तक
विजय मुहूर्त-  रात 02 बजकर 44 मिनट से रात 03 बजकर 34 मिनट तक
निशिता मुहूर्त-  सितम्बर 01 को सुबह 12 बजकर 16 मिनट से सितम्बर 01 को सुबह 01 बजकर 02 मिनट तक।


गणेश चतुर्थी 2022 गणपति बप्पा की स्थापना का मंत्र-
अस्य प्राण प्रतिषठन्तु अस्य प्राणा: क्षरंतु च। श्री गणपते त्वम सुप्रतिष्ठ वरदे भवेताम।।
गणेशपूजने कर्म यत् न्यूनमधिकम कृतम।
तेन सर्वेण सर्वात्मा प्रसन्न अस्तु गणपति सदा मम।।

बप्पा को अर्पित करें ये चीजें-

दुर्वा घास- भगवान गणेश को दूब घास अर्पित करना सबसे जरुरी है और ध्यान रहे इस दिन दूब घास को गंगाजल से साफ करके इसकी माला बना लीजिए और भगवान गणेश को अर्पित करें। 

मोदक- गणेश जी को मोदक बहुत प्रिय हैं इस वजह से आप जितने दिन भी गणेश जी को अपने घर में रख रहे हैं प्रत्येक दिन उन्हें मोदक का भोग जरूर लगाएं।

केले- भगवान गणेश को केले भी पसंद है और ऐसे में भगवान गणेश को लगने वाले भोग में केले को जरूर शामिल करें। 

सिंदूर- गणेश जी को सिंदूर अर्पित किया जाता है। कहा जाता है सिंदूर को मंगल का प्रतीक माना जाता है और चतुर्थी के 10 दिनों में रोजाना भगवान गणेश को सिंदूर का तिलक जरूर लगाएं।

गणेश उत्सव के दौरान घूम आए बप्पा के ये अनोखे और मशहूर मंदिर

गणपति बप्पा को लाने से पहले करें मंदिर की सजावट, ये रहे सबसे बेस्ट आईडिया

गणेश चतुर्थी पर अपनाना है ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन लुक तो आपको चाहिए ये चीजें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -