नई दिल्ली : इस बार गणेश चतुर्थी 13 सितम्बर को आ रही है. गणेश जी को मोदक बहुत पसंद है. अगर आप भी इस गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को खुश करना चाहते है तो यहां हम आपको बताने वाले है. मोदक को घर पर ही तैयार करने की विधि.
बनाने के लिए सामग्री
चावल का आटा- 2 कप
गुड़- 1.5 कप (बारीक)
कच्चा नारियल- 2 कप कद्दूकस हुआ
काजू और किशमिश- इच्छानुसार
इलायची- 5 से 6
घी- 1 टेबल स्पून
नमक- आधी छोटी चम्मच
बनाने की विधि- स्टेप वन
- मोदक में भरने के लिए सबसे पहले पिट्ठी बनाए. इसके लिए गुड़ और नारियल को कढ़ाही में डालकर गरम करने के लिए रख दें. इसे तब तक हिलाते रहे जब तक ये मिश्रण गाढ़ा न बन जाए. इस मिश्रण में किशमिश और इलायची मिला दें.
- अब 2 कप पानी में एक छोटा चम्मच घी डालकर गरम होने के लिए रख दें. जैसे ही पानी उबल जाए गैस बंद कर दें. अब इसमें चावल का आटा और नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाए. इसके बाद इस मिश्रण को करीबन 5 मिनट के लिए ढक कर रख दें.
- चावल के आटे को बड़े बर्तन में निकाल कर हाथ से नरम करके आटा गूंथ लें इस दौरान ध्यान रहे कि आटा मुलायम ही रहे. अब घी की सहायता से मोइन तैयार कर लें. इसके बाद थोड़ा सा आटा लें और उसे चाहे तो छोटे साइज का बेल ले या फिर हथेली से ही बड़ा कर लें.
- इसके बाद इसमें बीच में पिट्ठी को भरें और उंगलियों से मोड़ते हुए मोदक का शेप दें. अब किसी बर्तन में 2 गिलास पानी डालकर खौलने दें और उसके ऊपर छलनी या फिर किसी स्टैंड के ऊपर मोदक
को रखे और ढक दें. ऐसा करने से मोदक भाप से 10 से 15 मिनट बाद पक जाएगें.
खबरे और भी....