'अगले साल से 1 जून को रहेगी सरकारी छुट्‌टी', CM शिवराज ने किया बड़ा ऐलान
'अगले साल से 1 जून को रहेगी सरकारी छुट्‌टी', CM शिवराज ने किया बड़ा ऐलान
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अगले वर्ष से 1 जून को भोपाल विलीनीकरण एवं भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर शासकीय अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार प्रातः 8.15 बजे यह ऐलान किया। उन्होंने एक शोध संस्थान बनाने की बात भी कही। जिससे, राजा भोज और रानी कमलापति आदि का इतिहास युवा पीढ़ी को बताया जा सके।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल गेट पर विलीनीकरण (भोपाल स्वतंत्रता दिवस) दिवस पर झंडावंदन भी किया। वहीं, मशाल प्रज्जवलित कर शहीदों को पुष्पांजलि अर्जित की। साथ में भोपाल गेट पर ही स्वच्छता सैनिकों का सम्मान भी किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश स्वतंत्र हुआ था, किन्तु भोपाल स्वतंत्र नहीं हुआ था। यहां के नवाब ने भोपाल रियासत को भारत में विलीन करने से मना कर दिया था। तब विलीनीकरण आंदोलन चला था। निरंतर पौने 2 वर्ष भोपाल रियासत में रहने वाले लोगों ने भोपाल को भारत में विलीन कराने के लिए आंदोलन किया। बोरास में हमारे लोग शहीद हुए। भोपाल भारत का हिस्सा बने, इसलिए खून की अंतिम बूंद तक दे दी।

पं. उद्धवदास मेहता, मास्टर लाल सिंह, बालकृष्ण गुप्ता, डॉ. शंकरदयाल शर्मा सहित कई महापुरुषों ने भोपाल विलीनीकरण की लड़ाई लड़ी। लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जब नवाब को आंखें दिखाई तो 1 जून 1949 को भोपाल भारत का अंग बना। इसलिए भोपाल ने तय किया कि भोपाल की स्वतंत्रता का दिन ही गौरव दिवस होगा। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मैं विलीनीकरण आंदोलन के शहीदों को प्रणाम करता हूं, नमन करता हूं। भोपाल का इतिहास सबको पता रहना चाहिए। इसलिए एक शोध संस्थान बनाएंगे। इसमें राजा भोज से लेकर रानी कमलापति आदि का पूरा इतिहास आएगा। अगले साल 1 जून को भोपाल में शासकीय अवकाश रहेगा। जिससे, सबको पता रहे कि 1 जून को भोपाल स्वतंत्र हुआ था। अवकाश की मांग पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने की थी। समारोह में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इंदौर में फाइबर फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, कई घंटों बाद पाया काबू

अब 2013 वाला 'भारत' नहीं रहा, 10 सालों में की जबरदस्त तरक्की, इंडियन इकॉनमी पर Morgan Stanley की डिटेल रिपोर्ट

पत्नी को दोस्तों के पास देह व्यापार के लिए भेजता था पति, फिर जो किया वो कर देगा हैरान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -